scriptमहिला संरक्षण के पांचवें बैच के शिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत | Teaching programme, chennai: Government programme | Patrika News
चेन्नई

महिला संरक्षण के पांचवें बैच के शिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

शिक्षण कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था, महिला, बालक और बुजुर्गों पर होने वाली हिंसा एवं यौन उत्पीडऩ, आक्रमण जैसी समस्या उत्पन होने से पहले या बाद में किस तरह से निपटा जाए और उन्हें सुरक्षा व सेवा किस तरह उपलब्ध कराई जाए बताया जाएगा

चेन्नईFeb 10, 2020 / 09:05 pm

Dhannalal Sharma

,

महिला संरक्षण के पांचवें बैच के शिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत,महिला संरक्षण के पांचवें बैच के शिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

नेल्लोर. यहां चेमूडूगुंटा स्थित जिला पुलिस शिक्षण केंद्र में जिला पुलिस अधीक्षक भास्कर भूषण ने सोमवार को ग्राम-वार्ड वालंटियर के महिला संरक्षण के पांचवें बैच के शिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान अधीक्षक ने कहा अब तक हुए चार बैच में अच्छे परिणाम सामने आए जो राज्य में ही एक उच्च स्थान पर खड़े दिखे। इस शिक्षण कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था, महिला, बालक और बुजुर्गों पर होने वाली हिंसा एवं यौन उत्पीडऩ, आक्रमण जैसी समस्या उत्पन होने से पहले या बाद में किस तरह से निपटा जाए और उन्हें सुरक्षा व सेवा किस तरह उपलब्ध कराई जाए बताया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा यह विशेष व्यवस्था शुरू की गई। अधीक्षक ने महिलाओं से कहा कि शिक्षण के दौरान या बाद में किसी भी तरह की समस्या होने पर कार्यालय में मिलने को कहा। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेंटर के पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बैच में 130 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं।

Home / Chennai / महिला संरक्षण के पांचवें बैच के शिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो