scriptरेटीना सर्जरी सम्मेलन का आयोजन | The Retina Surgery Conference Organized | Patrika News
चेन्नई

रेटीना सर्जरी सम्मेलन का आयोजन

रेटिकॉन के इस 9वें संस्करण का उद्घाटन राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने किया।

चेन्नईApr 22, 2019 / 01:47 pm

Ritesh Ranjan

conference,surgery,organized,

रेटीना सर्जरी सम्मेलन का आयोजन

चेन्नई. रेटिकॉन के इस 9वें संस्करण का उद्घाटन राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने किया। अग्रवाल आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार को देश के सबसे बड़े रेटीना सर्जरी सम्मेलन का आयोजन किया गया। रेटीना सर्जरी के इस वार्षिक सम्मेलन में देश विदेश के लगभग 600 नेत्र चिकित्सकों ने भाग लिया। इस दौरान वहां अग्रवाल नेत्र चिकित्सालय के चेयरमैन डॉ. अमर अग्रवाल भी मौजूद थे। सम्मेलन में स्वागत भाषण में डॉ. आथिया अग्रवाल ने लोगों को इस आयोजन का महत्व बताया। प्रो. अमर अग्रवाल ने कहा कि हर साल आयोजित होने वाला यह सम्मेलन चिकित्सकों को रेटीना सर्जरी से जुड़ी आधुनिक जानकारी से परिचित कराता है। इस अवसर पर डॉ. सुनील गर्ग समेत कई अन्य नेत्र चिकित्सकों ने भी विचार व्यक्त किए।
——————————-

विकास को कायम रखने के लिए न्यूक्लियर इनर्जी का आह्वान
चेन्नई.
विशेषज्ञों का कहना है कि विकास की स्थिरता को कायम रखने के लिए न्यूक्लियर इनर्जी की जरूरत है। सोची रूस में आयोजित एटमएक्सपो में विशेषज्ञों का कहना था कि विश्व के देश पेरिस समझौते के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इमिशंस को कम करेंगे। इसका एक मात्र उपाय न्यूक्लियर व परमाणु इनर्जी ही है। यह अनिवार्य है। यह एक्सपो का 11वां संस्करण था। इस प्रदर्शनी में 74 देशों के 3600 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह अंतर्राष्ट्रीय मंच था। इसमें न्यूक्लियर टेक्नालाजी के अप्लीकेशन पर चर्चा की गई। इसका उद्देश्य बेटर लाइफ है। रोसाटम स्टेट एटोमिक इजर्नी कारपोरेशन के डीजी एलेक्सी लिखाचेव ने कहा कि इससे जीवन की गुणवत्ता के साथ समृद्धि एवं पर्यावरण (स्वच्छ ऊर्जा) के प्रति जिम्मेदार प्रवृत्ति का निर्माण होता है। रोसाटम कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट का मुख्य तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य यंत्र आपूर्तिकर्ता है।

Home / Chennai / रेटीना सर्जरी सम्मेलन का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो