चेन्नई

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने के बाद स्टालिन ने पहली बार सोनिया और राहुल से मुलाकात की

इस मौके पर स्टालिन की पत्नी दुर्गावती स्टालिन भी मौजूद थीं।

चेन्नईJun 18, 2021 / 04:15 pm

PURUSHOTTAM REDDY

TN CM Stalin meets Sonia Gandhi, Rahul Gandhi in Delhi

चेन्नई.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर यह मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद स्टालिन की कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ यह पहली मुलाकात है। इस मौके पर स्टालिन की पत्नी दुर्गावती स्टालिन भी मौजूद थीं।

Must Read: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम मोदी से मुलाकात की, नीट परीक्षा को समाप्त करने वाला ज्ञापन सौंपा

इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस तमिलनाडु को मजबूत एवं समृद्ध बनाने के लिए डीएमके के साथ मिलकर काम करती रहेगी। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुझे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और दुर्गावती स्टालिन से मिलकर खुशी हुई।

हम मजबूत और समृद्ध तमिलनाडु के निर्माण के लिए डीएमके के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। स्टालिन दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर है जहां उन्होंने गुरुवार शाम को पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के कई मांगों वाला ज्ञापन पीएम मोदी को सौंपा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.