scriptतमिलनाडु में 35,208 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी, 76,795 लोगों को मिलेगा रोजगार | TN inks MoU with 59 companies, Rs 35,208 cr investments | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु में 35,208 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी, 76,795 लोगों को मिलेगा रोजगार

– मुख्यमंत्री स्टालिन ने 59 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

चेन्नईNov 23, 2021 / 08:26 pm

PURUSHOTTAM REDDY

TN inks MoU with 59 companies, Rs 35,208 cr investments

TN inks MoU with 59 companies, Rs 35,208 cr investments

कोयम्बत्तूर.

तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को 35,208 करोड़ रुपए के 59 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। प्रस्ताव अमल में आते हैं, तो करीब 77,000 नौकरियां पैदा करेंगे। राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव 2021’ में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने की। कोयबत्तूर में सम्मेलन में मुख्यमंत्री स्टालिन की मौजूदगी में इन एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। स्टालिन ने कहा कि 22 जिलों में निवेश किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि युवाओं को उनके अपने जिलों में रोजगार के अवसर मिले। यह देखते हुए कि केंद्र की औद्योगिक पार्क रेटिंग प्रणाली (आईपीआरएस) ने तमिलनाडु को नम्बर 1 राज्य के रूप में स्थान दिया है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य जल्द ही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल कर लेगा। उन्होंने एयरोस्पेस और रक्षा प्रणाली निर्माण के क्षेत्र में सात कंपनियों के साथ 485 करोड़ रुपए के निवेश का वादा करने वाले समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

स्टालिन ने दावा किया कि जिस दिन से उन्होंने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है, तब से उनकी सरकार को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उसने कहा कोविड-19 महामारी पहली चुनौती थी, और उसके बाद भारी वर्षा हुई। लेकिन उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद उनकी सरकार ने निवेश आकर्षित करने और विकास सुनिश्चित करने में अच्छा प्रदर्शन किया है।

इस सम्मेलन में स्टालिन ने 13,413 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं की नींव भी रखी, जिससे 11,681 नौकरियां पैदा होंगी। उन्होंने 3,928 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित 10 व्यावसायिक उत्पादन परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कुल मिलाकर, 82 परियोजनाएं मिलकर 92,420 लोगों के लिए रोजगार पैदा करेंगी। इसके अलावा स्टालिन ने तमिलनाडु फिनटेक पॉलिसी-2021 जारी की और निवेशकों के लिए सिंगल विंडो मोबाइल एप्लिकेशन पोर्टल भी लॉन्च किया।

स्टालिन ने कहा कि चेन्नई में 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में एक फिनटेक शहर बनेगा। टाइडल पार्क का जिक्र करते हुए स्टालिन ने कहा कि आईटी सेक्टर को अगले स्तर तक ले जाने के लिए दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में नियो टाइडल पार्क स्थापित किए जाएंगे।

Home / Chennai / तमिलनाडु में 35,208 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी, 76,795 लोगों को मिलेगा रोजगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो