Tamilnadu : प्रोफेसर के उत्पीडऩ से परेशान छात्रा ने किया Suicide का प्रयास
Tiruchirapalli जिले के एक सरकारी विश्व विद्यालय की एक छात्रा ने फर्श साफ करने वाला रसायन पीकर suicide का प्रयास किया।

तिरुचि. Tiruchirapalli जिले के एक सरकारी विश्व विद्यालय की एक छात्रा ने फर्श साफ करने वाला रसायन पीकर suicide का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार छात्रा खराब शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए अपने प्रोफेसर द्वारा अपमानित होने के कारण परेशान थी।
पुलिस ने बताया कि तिरुचि के भारतीदासन यूनिवर्सिटी university में जियोलॉजी विषय में एमएमसी कर रही छात्रा शुक्रवार रात को कमरे अपने में बेहोश पड़ी थी।
उसके साथियों लने उसे अचेतावस्था में देखा तो हॉस्टल वार्डन को सूचित किया और वे लोग उसे सरकारी अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत स्थित बताई जा रही है।
छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर अक्सर ही छात्रो को अपमानित करती रहती हैं। जिसके खिलाफ 30 छात्राओं ने प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने प्रोफेसर से इस बारे में पूछताछ की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह में आइआइटी मद्रास में प्रथम वर्ष की फातिमा लतीफ ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज