scriptखुश रहना है तो सामान्य अवस्था में रहें :समकित मुनि | To be happy, stay in the normal state:samket muni | Patrika News
चेन्नई

खुश रहना है तो सामान्य अवस्था में रहें :समकित मुनि

छह मईको 20वें तीर्थंकर सुब्रतनाथ भगवान का जन्म कल्याण सजोड़ा जाप के रुप में मनाया जाएगा

चेन्नईMay 04, 2018 / 01:44 pm

Arvind Mohan Sharma

To be happy, stay in the normal state:samket muni
सामान्य अवस्था में रहें तो न मन बिगड़े, न भाव, न भाषा और न बैर का अणुबंध हो, जो बाहरी चीजों से जितना जल्दी प्रभावित होता है ,उतनी ही जल्दी दुखी भी हो जाता है
कोयम्बत्तूर. डॉ.समकित मुनि ने कहा है कि व्यक्ति को हर हाल में सामान्य रहना चाहिए।इस अवस्था में रहना सीख लिया तो कई दुर्गुणों , आवेश से बच सकेंगे।मुनि ओपनकारा स्ट्रीट स्थानक में प्रवचन कर रहे थे।उन्होंने कई उदाहरणों से समझाया कि सामान्य अवस्था में रहें तो न मन बिगड़े, न भाव, न भाषा और न बैर का अणुबंध हो।उन्होंने कहा कि जो बाहरी चीजों से जितना जल्दी प्रभावित होता है ,उतनी ही जल्दी दुखी भी हो जाता है। अगर सामान्य अवस्था में रहना सीख लिया तो सारे दुर्गुण दूर हो जाएंगे।उन्होंने राम का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका कल राजतिलक होना था वे तब भी प्रसन्न थे और सुबह पता लगा कि उन्हें वनवास जाना है तब भी प्रसन्न थे।मतलब हर स्थिति में आनंद भाव से रहना ।सामान्य रहना।।मुनि ने कहा धर्म करने के लिए धर्म स्थल में आना जरूरी नहीं । हम हर हाल में सामान्य रह ते भी धर्म कर सकते हैं।संचालन संघ मंत्री धनराज चौरडिय़ा ने किया।उन्होंने बताया कि छह मईको 20वें तीर्थंकर सुब्रतनाथ भगवान का जन्म कल्याण सजोड़ा जाप के रुप में मनाया जाएगा।
शरणार्थी गृह के लिए 45 हजार का सामान भेंट
एरणाकुलम. यहां कोच्चि नगर निगम की ओर से संचालित शरणार्थी गृह के रहवासियों के लिए जन कल्याण सोसायटी की ओर से कई प्रकार की सहयाता सामग्री प्रदान की गई।एक समारोह में शरणार्थियों के उपयोग के लिए स्टील का वाश बेसिन, नल की पांच टोटियां, दो रोल पीवीसी पाइप , 200 बैड शीट , सफाई के लिए लिक्वड व अन्य सामग्री, मिठाई, केले सहित करीब 45000 रुपए का सामान प्रदान किया गया।इस मौके पर स्थानीय काउंसलर गीता, प्रोजेक्ट चेयरमैन के.के.शर्मा, सदस्य एन.एल मित्तल, एसएस अग्रवाल, डीएन सिंघल सहित सदस्य मौजूद थे।

Home / Chennai / खुश रहना है तो सामान्य अवस्था में रहें :समकित मुनि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो