scriptप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिच्छू के डंक मारने से दो साल के बच्चे की मौत | Two year old child dies due to scorpion sting in primary health center | Patrika News
चेन्नई

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिच्छू के डंक मारने से दो साल के बच्चे की मौत

राज्य में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिच्छू के डंक मारने से दो साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है।

चेन्नईFeb 01, 2019 / 03:28 pm

Ritesh Ranjan

child,primary,Center,dies,Health,Sting,Scorpion

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिच्छू के डंक मारने से दो साल के बच्चे की मौत

मदुरै. राज्य में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिच्छू के डंक मारने से दो साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। घटना मदुरै जिले में हुई। पुलिस के अनुसार बच्चा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खेल रहा था। मृतक की पहचान के. जयहरीश के रूप में की गई है जो तिरुमंगलम के निकट पेरियामारावंकुलम का रहने वाला था। जयहरीश अपनी मां के.नागजोति एवं एक संबंधी के साथ टी.पुदुपट्टी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गया हुआ था। वे जांच कराने गए थे। बच्चे को बिच्छू के काटने के बाद गवर्नमेंट राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तिरुमंगलम तालुक पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है। बच्चे को बिच्छू के काटने के बाद गवर्नमेंट राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तिरुमंगलम तालुक पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।

Home / Chennai / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिच्छू के डंक मारने से दो साल के बच्चे की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो