scriptयूरोपीय यूनियन के राजदूत चेन्नई के दौरे पर | Union Ambassador visits Chennai | Patrika News

यूरोपीय यूनियन के राजदूत चेन्नई के दौरे पर

locationचेन्नईPublished: Jul 04, 2019 10:27:46 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

प्रदूषण को कम करने के लिए इयू के सहयोग से शुरू किए गए इलेक्ट्रिक आटोरिक्शा (नम्मा आटो) का भी अवलोकन

Union Ambassador visits Chennai

यूरोपीय यूनियन के राजदूत चेन्नई के दौरे पर

भारत में यूरोपीय यूनियन के राजदूत टोमास्ज कोजलोवस्की चेन्नई के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भारत एवं यूरोपीय यूनियन के बीच स्वच्छ ऊर्जा, अनुसंधान, नवाचार, जल, स्मार्ट एवं सतत शहरीकरण शिक्षा, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, निवेश, व्यापार, सुरक्षा एवं जल समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने दोनों के बीच रणनीतिक भागीदारी पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बढ़ते संबंधों के विभिन्न पहलूओं से अवगत कराया। उन्होंने प्रदूषण को कम करने के लिए इयू के सहयोग से शुरू किए गए इलेक्ट्रिक आटोरिक्शा (नम्मा आटो) का भी अवलोकन किया। इस रिक्शा से मेट्रो रेल फीडर सेवा का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। साथ ही 24वें ईयू फिल्म फेस्टिवल में भी भाग लिया। अपनी यात्रा के दूसरे दिन वे शुक्रवार को मद्रास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से मिलेंगे। इसके बाद वे नेशनल इंस्टीट्यूट आफ विन्ड इनर्जी भी जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो