scriptदक्षिण रेलवे को रेल बजट में मिला 4,118.80 करोड़ | Union Budget: Southern Railway allocated Rs 4,118.80 crore | Patrika News
चेन्नई

दक्षिण रेलवे को रेल बजट में मिला 4,118.80 करोड़

आमान परिवर्तन एवं नई रेल लाइन परियोजनाओं के लिए क्रमश 245.10 तथा 52.29 करोड़ रुपए का आवंटन

चेन्नईJul 11, 2019 / 05:08 pm

Santosh Tiwari

Union Budget: Southern Railway allocated Rs 4,118.80 crore

दक्षिण रेलवे को रेल बजट में मिला 4,118.80 करोड़

वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में दक्षिण रेलवे को 4,118.80 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इस राशि में से 901.90 करोड़ रुपए ट्रैक दोहरीकरण पर खर्च किए जाएंगे। आमान परिवर्तन एवं नई रेल लाइन परियोजनाओं के लिए क्रमश 245.10 तथा 52.29 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। रेल बजट में सुरक्षा कार्य को अधिक महत्ता देते हुए 380.54 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इस राशि से सड़क ओवर ब्रिज एवं रोड अंडर ब्रिज निर्माण का कार्य होगा। दक्षिण रेलवे को लेवल क्रासिंग कार्य के लिए 51.87 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। रेल लाइनों के नवीनीकरण के लिए 918 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। विभिन्न यातायात सुविधाओं को 41.47 करोड़ रुपए की लागत से विस्तारित किया जाएगा। दक्षिण रेलरे को स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास के लिए 264.22 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। रेल लाइनों के नवीनीकरण के लिए 918 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। विभिन्न यातायात सुविधाओं को 41.47 करोड़ रुपए की लागत से विस्तारित किया जाएगा।

Home / Chennai / दक्षिण रेलवे को रेल बजट में मिला 4,118.80 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो