scriptट्रेड सेंटर का कोविड सेंटर अगले सप्ताह होगा बन्द | vaccine | Patrika News
चेन्नई

ट्रेड सेंटर का कोविड सेंटर अगले सप्ताह होगा बन्द

ट्रेड सेंटर का कोविड सेंटर अगले सप्ताह होगा बन्द

चेन्नईJun 22, 2021 / 12:30 am

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

vaccine

vacine

चेन्नई. शहर के सबसे बड़े नंदमबाक्कम में चेन्नई ट्रेड सेंटर में कोविड देखभाल केंद्र अगले सप्ताह बंद हो जाएगा क्योंकि कोई मरीज नहीं है। ग्रेटर चेन्नई निगमायुक्त गगनदीप सिंह बेदी ने कहा, मैंने जोनों को बंद किए जा सकने वाले कोविड देखभाल केंद्रों का विवरण भेजने के लिए कहा है। हालांकि कुछ क्षेत्र के निवासी यह कहते हुए परेशान दिखे कि उन्हें खुद का परीक्षण या वैक्सीनेशन कराने के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी। नंगनल्लूर और अलंदूर के निवासी इस बात से परेशान हैं कि विशेष वैक्सीनेशन शिविर बंद कर दिए गए हैं। नंगनल्लूर के एक निवासी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सबसे अधिक प्रभावित होंगे। लॉकडाउन के बाद मामलों पर अंकुश लगाने के लिए वैक्सीनेशन एकमात्र उपकरण होगा इसलिए उन्हें और शिविर जारी रखने चाहिए।
एक जोनल अधिकारी ने कहा, हालांकि स्क्रीनिंग केंद्रों की संख्या कम की जाएगी। हम इसे प्रति ज़ोन बनाने की योजना बना रहे हैं लेकिन इस पर आयुक्त के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। तीसरी लहर की स्थिति में हम पूरे सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर को बरकरार रखेंगे। हालांकि, तब तक हम रखरखाव की लागत को कम कर सकते हैं।
………………………

Home / Chennai / ट्रेड सेंटर का कोविड सेंटर अगले सप्ताह होगा बन्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो