scriptWaqf Board claimed ownership of 1500 year old temple land | 1500 साल पुराने मंदिर समेत गांव की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया स्वामित्व का दावा, ग्रामीणों के कान खड़े, प्रशासन भी सकते में | Patrika News

1500 साल पुराने मंदिर समेत गांव की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया स्वामित्व का दावा, ग्रामीणों के कान खड़े, प्रशासन भी सकते में

locationचेन्नईPublished: Sep 22, 2022 08:20:41 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

मामला तिरुचेंदूरै गांव और उसके आसपास मंदिर की 369 एकड़ संपत्ति से जुड़ा है। तमिलनाडु वक्फ बोर्ड ने इस पर खुद का मालिकान बताया है। वक्फ बोर्ड का दावा सोशल मीडिया पर भी वायरल रहा। वक्फ बोर्ड के दावे से ग्रामीणों के कान खड़े हो गए हैं। प्रशासन भी सकते में है। पंजीयन विभाग बोर्ड के दावे की जांच में जुट गया है।

1500 साल पुराने मंदिर समेत गांव की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया स्वामित्व का दावा, ग्रामीणों के कान खड़े, प्रशासन भी सकते में
1500 साल पुराने मंदिर समेत गांव की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया स्वामित्व का दावा, ग्रामीणों के कान खड़े, प्रशासन भी सकते में

तिरुचि. जिले के हिन्दू बहुल गांव और 1500 साल पुराने मांदेयवल्ली चंद्रशेखर स्वामी मंदिर की जमीन पर तमिलनाडु वक्फ बोर्ड के दावे से ग्रामीणों के कान खड़े हो गए हैं। प्रशासन भी सकते में है। पंजीयन विभाग बोर्ड के दावे की जांच में जुट गया है। वक्फ बोर्ड का दावा सोशल मीडिया पर भी वायरल रहा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.