scriptबीएमसी से 145 सैंपल की आईं निगेटिव रिपोर्ट, 30 रिपोर्ट पेंडिंग | 145 negative sample reports from BMC, 30 pending reports | Patrika News
छतरपुर

बीएमसी से 145 सैंपल की आईं निगेटिव रिपोर्ट, 30 रिपोर्ट पेंडिंग

एंटीजन से 72 जांच में सभी निकले निगेटिव, 12 डिस्चार्ज

छतरपुरOct 26, 2020 / 08:23 pm

Dharmendra Singh

covid-19 update

covid-19 update

छतरपुर। सोमवार को कोरोना सैंपल की आई रिपोर्ट राहत देने वाली रही हैं। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर भेजे गए 175 सैंपल में से 15 की रिपोर्ट सोमवार को आई, जो सभी निगेटिव पाई गई हैं, हालांकि अभी 30 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग हैं। जिले में सोमवार को एंटीजन किट से 72 लोगों की जांच की गई, सभी सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। इधर स्वस्थ होने पर 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।
होम आइसोलेशन से 7 मरीज समेत 12 डिस्चार्ज
सोमवार को जिले के 12 कोविड पेशेंट स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। जिसमें से कोविड केयर सेंटर नौगांव से 1, होम आइसोलेशन से 7, कोविड केयर सेंटर ईशानगर से 3 और कोविड केयर सेंटर लवकुशनगर से 1 मरीज डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 1397 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
आइसोलेशन वार्ड में 12 मरीज
जिले में एक्टिव केसों की संख्या 44 है, जिसमें से 12 मरीजों का इलाज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। जबकि जिले में अब तक होम आइसोलेशन पर रखे गए 254 में से 24 मरीज ही वर्तमान में आइसोलेशन पर हैं। जबकि 8 मरीज को बाहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिसमें से 4 भोपाल में, 2 ग्वालियर में, 1 जबलपुर और 1 मरीज सागर में इलाजरत है।
1470 मिले अबतक पॉजिटिव
जिले से अबतक भेजे गए 35962 सैंपल में 1470 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, 33889 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 357 सैंपल विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। 30 सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग हैं।

Home / Chhatarpur / बीएमसी से 145 सैंपल की आईं निगेटिव रिपोर्ट, 30 रिपोर्ट पेंडिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो