script200 बोरी पशु आहार जब्त, नहीं मिले दस्तावेज | 200 sack animal food seized, no documents found | Patrika News
छतरपुर

200 बोरी पशु आहार जब्त, नहीं मिले दस्तावेज

नकली पशु आहार बेचने की शिकायत पर छापा

छतरपुरFeb 26, 2020 / 06:53 pm

हामिद खान

200 sack animal food seized, no documents found

200 sack animal food seized, no documents found

छतरपुर. बिजावर बस स्टेण्ड के पास स्थित जटाशंकर बीज भण्डार में विगत दिनों तहसीलदार ने छापामार कार्यवाही कर 200 बोरी पशु आहार जब्त किया है। इस पशु आहार में इफ्को कंपनी का लेबिल लगा है। चूंकि जिले में इफ्को कंपनी के डीलर द्वारा संबंधित दुकानदार को पशु आहार नहीं दिया गया इसलिए यह शंका हो रही है कि जब्त माल में लगा लेबिल फर्जी है। व्यापारी से माल के बारे में दस्तावेज मांगे गए जिसे व्यापारी प्रस्तुत नहीं कर सका।
जानकारी के मुताबिक जटाशंकर बीज भण्डार में इफ्को कंपनी के लेबिल का पशु आहार रखा था इसकी सूचना कहीं से एसडीएम डीपी द्विवेदी तक पहुंच गई। शुद्ध के लिए युद्ध के तहत उन्होंने तत्काल तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे संबंधित प्रतिष्ठान जाकर इसकी जांच करें। बीज भण्डार के संचालक ठाकुरदास गुप्ता से जब पशु आहार के बारे में दस्तावेज मांगे गए तो वे जांच के दौरान दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
उधर इफ्को के जिला डीलर प्रशांत गोस्वामी का कहना है कि उनके द्वारा जटाशंकर बीज भण्डार को पशु आहार नहीं दिया गया। उक्त पशु आहार कहां से आया एवं इसकी गुणवत्ता क्या है इसके बारे में वे कुछ नहीं कह सकते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो