script215 सैंपल की जांच में मिले 3 पॉजिटिव, होम आइसोलेशन से 12 डिस्चार्ज | 215 samples found 3 positive, 12 discharges from home isolation | Patrika News
छतरपुर

215 सैंपल की जांच में मिले 3 पॉजिटिव, होम आइसोलेशन से 12 डिस्चार्ज

जिले में अब बचे 67 केस एक्टिव, जिला अस्पातल में केवल 4 मरीज

छतरपुरDec 02, 2020 / 08:47 pm

Dharmendra Singh

covid-19 update

covid-19 update

छतरपुर। बुधवार को बीएमसी से आईं सभी 65 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। वहीं, एंटीजन किट से 150 जांच में 3 संक्रमितों की पहचान हुई है। एंटीजन किट जांच में छतरपुर शहर की शांति नगर कॉलोनी में 65 साल के बुजुर्ग में संक्रमण पाया गया है। वहीं, खजुराहो की बस्ती में 30 साल की महिला और सटई के वार्ड नंबर 01 में 44 साल की महिला संक्रमित पाई गई है। बुधवार को मिले 3 संक्रमितों सहित जिले में पॉजिटिवों की संख्या अब 1785 हो गई है। जिसमें से 67 केस एक्टिव हैं।
राजनगर के 5 समेत 12 डिस्चार्ज
स्वस्थ होने पर बुधवार को जिले के 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। होम आइसोलेशन से छतरपुर में 4, राजनगर में 5 और लवकुशनगर में 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अबतक कुल 1687 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केसों में 48 का होम आइसोलेशन पर इलाज चल रहा है। वहीं, जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या अब केवल 04 रह गई है।
47929 सैंपल की हुई जांच
बुधवार को जिले से 105 सैंपल जांच के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर भेजे गए हैं। जिले से अबतक कुल 47929 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 45667 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 371 सैंपल रिजेक्ट अबतक रिजेक्ट हुए हैं। ऑपरेशन पहचान के तहत बुधवार को सर्दी-खांसी और जुकाम के 32 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं, 540 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है जिले में अबतक 4 लाख 99 हजार 998 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है।

Home / Chhatarpur / 215 सैंपल की जांच में मिले 3 पॉजिटिव, होम आइसोलेशन से 12 डिस्चार्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो