scriptचार साल से कमरे में कैद अमर शहीदों की प्रतिमाओं को आजादी से इंजतार | 26 January Republic Day 2020 Special Hindi News Chhatarpur | Patrika News
छतरपुर

चार साल से कमरे में कैद अमर शहीदों की प्रतिमाओं को आजादी से इंजतार

देशप्रेम का संदेश देने कॉलेज तिराहा पर लगना थी प्रतिमाएं, स्वच्छता विभाग के कमरे में रखवा दीं थी प्रतिमाएं

छतरपुरJan 24, 2020 / 08:39 pm

Samved Jain

चार साल से कमरे में कैद अमर शहीदों की प्रतिमाओं को आजादी से इंजतार

चार साल से कमरे में कैद अमर शहीदों की प्रतिमाओं को आजादी से इंजतार

छतरपुर. 71वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हम मनाने जा रहे हैं। देश के अमर शहीदों को हम नमन करेंगे, उन्हें याद करेंगे। लेकिन छतरपुर में अमर शहीदों की 4 प्रतिमाएं किसी को नजर नहीं आएंगी, जो चार साल से एक कमरे में कैद हंै। धूल चढ़ चुकी हैं, मकड़ी ने भी जाल बना लिया हैं, लेकिन इन्हें आजाद कब किया जाएगा कोई बताने वाला नहीं हैं।

दरअसल, शहर के युवाओं में देश की स्वतंत्रता के वीरों की वीरता और देशप्रेम का जज्बा बन रहे, इसके लिए २०१५-१६ में नगरपालिका छतरपुर ने अमर शहीदों की 4 प्रतिमाएं बुलवाई थीं। जिन्हें शहर के कॉलेज तिराहा पर चार कोने में स्थापित किया जाना था। प्रतिमाएं आ गई, फाउंडेशन भी बन गए, लेकिन इसी बीच लगी एक आपत्ति ने अमर शहीदों की प्रतिमाओं को चार दीवारी के भीतर कैद करके रख दिया था। जो अब भी रखी हुई हैं।

चार साल से कमरे में कैद अमर शहीदों की प्रतिमाओं को आजादी से इंजतार

Home / Chhatarpur / चार साल से कमरे में कैद अमर शहीदों की प्रतिमाओं को आजादी से इंजतार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो