script245 सैंपल में 3 पॉजिटिव मिले, ठीक होने पर छतरपुर से 5 व सागर से 3 की छुट्टी | 3 positives were found in 245 samples, 8 discharged after recovery | Patrika News
छतरपुर

245 सैंपल में 3 पॉजिटिव मिले, ठीक होने पर छतरपुर से 5 व सागर से 3 की छुट्टी

बजाज फायनेंस के कर्मचारी सहित खजुराहो में 2 युवक मिले संक्रमितजिले में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 300 हुई

छतरपुरAug 04, 2020 / 09:07 pm

Dharmendra Singh

covid-19 update

covid-19 update

छतरपुर। मंगलवार को सागर मेडिकल कॉलेज से आए कोरोना के 245 सैपलों के नतीजों में 3 पॉजिटिव केस सामने आए। छतरपुर शहर के पुलिस लाइन के समीप रहने वाला बजाज फायनेंस कंपनी का 36 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं, खजुराहो शिल्पग्राम में पहले से पॉजिटिव मिले एक युवक के संपर्क में आए 28 और 34 वर्ष के दो अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब तक कुल पॉजिटिव पाए गए कोरोना मरीजों की संख्या 369 तक पहुंच गई है। हालांकि इसमें से 300 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। मंगलवार को एक बार फिर छतरपुर से 3 एवं नौगांव के कोविड सेंटर से दो मरीजों को छुट्टी दी गई। इसी तरह सोमवार की रात भी सागर मेडिकल कॉलेज से छतरपुर के तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई थी। अब जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 81.30 हो चुका है।
डायलिसिस वाली महिला सहित तीन को मिली सागर से छुट्टी
सागर मेडिकल कॉलेज में भर्ती छतरपुर के तीन कोरोना संक्रमितों को भी सोमवार की शाम डिस्चार्ज किया गया। इसमें छतरपुर के मनिहारी मोहल्ले में संक्रमित पाई गई 40 वर्षीय महिला भी शामिल थी। महिला को किडनी इंफेक्शन के कारण नियमित रूप से डायलिसिस लेना पड़ता था। इसके बाद भी सागर में सफल उपचार के बाद वे कोरोना से जीतकर लौट आयीं है। इसी तरह लवकुशनगर के 48 वर्षीय व्यक्ति एवं सिंधी कॉलोनी छतरपुर के एक 69 वर्षीय बुजुर्ग को भी सागर मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिल गई है।
कोरोना फैक्ट फाइल
अब तक मिले कुल संक्रमित – 369
ठीक हुए – 300
एक्टिस मरीज – 61
कुल मौत – 08
कुल जांचें – 11169

Home / Chhatarpur / 245 सैंपल में 3 पॉजिटिव मिले, ठीक होने पर छतरपुर से 5 व सागर से 3 की छुट्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो