scriptकोविड संक्रमण से 5 की मौत, 190 संक्रमित मिले, स्वस्थ होने पर 196 डिस्चार्ज | 5 killed by Kovid infection, 190 infected, 196 discharged on recovery | Patrika News
छतरपुर

कोविड संक्रमण से 5 की मौत, 190 संक्रमित मिले, स्वस्थ होने पर 196 डिस्चार्ज

कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुई 5 शवों की अंत्येष्टि, प्रशासन ने एक मौत की पुष्टि कीजिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1१३४ हो गई है, 120 मरीज अस्पताल में

छतरपुरApr 20, 2021 / 08:50 pm

Dharmendra Singh

196 डिस्चार्ज

196 डिस्चार्ज

छतरपुर। मंगलवार को जिले में कोविड संक्रमण से 5 मौत के मामले सामने आए हैं। हालांकि प्रशासन ने हेल्थ बुलेटिन में एक मौत की ही पुष्टि की है। जबकि श्मशान घाट पर कोविड प्रोटोकॉल से 5 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। छतरपुर शहर के नरसिंहगढ़ पुरवा निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की सोमवार की रात 9.40 बजे ऑक्सीजन लेवल गिरने से जिला अस्पातल के आइसीयू मे मौत हो गई। जिसे प्रशासन ने हेल्थ बुलेटिन में शामिल किया है। वहीं, श्मशान घाट के सूत्रों के मुताबिक 5 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें हरपालपुर के 65 वर्षीय बुजुर्ग, छतरपुर शहर के पंचवटी ढाबा के पास के निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, नौगांव निवासी 52 साल के व्यक्ति और सबनीगर मोहल्ला निवासी 58 साल के व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया।
यहां मिले संक्रमित
लॉकडाउन लगने के बाद की तारीखों के सैंपल में संक्रमितों की संख्या घटी है। मंगलवार की दोपहर बीएमसी से 16 और 17 अप्रेल के 245 सैपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 111 संक्रमित मिले हैं। वहीं, देर शाम एंटीजन जांच में 79 पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को कुल 190 नए पॉजिटिव छतरपुर शहर के परवारी मोहल्ला, लोकनाथपुरम, मरिया माता स्कूल के पीछे, चौबे कॉलोनी, ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी, महाराणा प्रताप नगर, गौरया रोड, कमला कॉलोनी, सागर रोड, सटई रोड, नरसिंहगढ़ पुरवा, सीताराम कॉलोनी, शुक्लाना मोहल्ला, नया पन्ना नाका, नजरबाग, शांतिनगर कॉलोनी, बालाजी पुरम, राधिका गार्डन, पीताबंरा मंदिर के पास, सौंरा पावर हाउस के पास के निवासी संक्रमित मिले हैं। वहीं देरी गांव, गहरवार गांव, खंदेवरा, छिरावल, अलीपुरा, महावीर कॉलोनी नौगांव, श्रीनाथ कॉम्पलेक्स नौगांव, सरस्वती स्कूल के सामने नौगांव में संक्रमित पाए गए हैं।

1120 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग
जिले से मंगलवार को भेजे गए 523 सैंपल समेत अब 1120 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले से अबतक कुल 86730 सैंपल भेजे गए, जिसमें से मंगलवार के 111 पॉजिटिव समेत अब कुल संक्रमितों की संख्या 4281 हो गई है। वहीं, मंगलवार को स्वस्थ होने पर 196 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1134 हो गई है। एक्टिव केस वाले मरीजों में 904 मरीजों का होम आइसोलेशन और 120 मरीजों का अस्पातल के आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है।

Home / Chhatarpur / कोविड संक्रमण से 5 की मौत, 190 संक्रमित मिले, स्वस्थ होने पर 196 डिस्चार्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो