scriptबडामलहरा के संक्रमित के परिजन-किराएदार समेत जिले में 7 पॉजिटिव मिले | 7 positives were found in the district including the family-tenant of | Patrika News
छतरपुर

बडामलहरा के संक्रमित के परिजन-किराएदार समेत जिले में 7 पॉजिटिव मिले

लवकुशनगर के शिक्षक, राजनगर में सीआइएसएफ जवान भी मिले संक्रमितस्वस्थ होने पर आइसोलेशन से 5 मरीज समेत 6 मरीज डिस्चार्ज

छतरपुरOct 30, 2020 / 08:40 pm

Dharmendra Singh

covid-19 update

covid-19 update

छतरपुर। शुक्रवार को जिले में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। जिले में एंटीजन किट से 6 और बीएमसी की रिपोर्ट में एक पॉजिटिव की पहचान हुई है। जिले में 133 एंटीजन किट की जांच से बड़ामलहरा में पॉजिटिव पाई गई 78 वर्षीय महिला के 83 वर्षीय पति और किराएदार 39 वर्षीय एएनएम व उनका 19 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, राजनगर में सीआइएसफ का 24 वर्षीय जवान और लवकुशनगर के 40 वर्षीय शिक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं, गौरिहार में 36 साल के युवक में भी संक्रमण पाया गया है। इधर बीएमसी से भी एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बिजावर का 15 वर्षीय किशोर पॉजिटिव पाया गया है। शुक्रवार के 7 मामलों समेत जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1498 हो गई है।
7 सैंपल की रिपोर्ट बीएमसी में पेंडिंग
गुरुवार को जिले से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर भेजे गए 260 में से 253 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 252 सैंपल निगेटिव और एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। जबकि 7 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। वहीं, जिले में शुक्रवार को एंटीजन किट से 133 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 6 पॉजिटिव पाए गए। शुक्रवार को 330 सैंपल लेकर बीएमसी सागर जांच के लिए भेजे गए हैं।
6 डिस्चार्ज, 44 एक्टिव केस
शुक्रवार को होम आइसोलेशन से 5 मरीज समेत 6 पॉजिटिव ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। एक मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में अबतक 1425 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब एकट्वि केस की संख्या 44 हो गई है। जिले से अबतक कुल 37498 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 35310 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Home / Chhatarpur / बडामलहरा के संक्रमित के परिजन-किराएदार समेत जिले में 7 पॉजिटिव मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो