scriptकोरोना वायरस से बचाव के लिए 8 सदस्यीय दल गठित | 8-member team formed to protect against corona virus | Patrika News
छतरपुर

कोरोना वायरस से बचाव के लिए 8 सदस्यीय दल गठित

कोरोना वायरस से बचाव के लिए 8 सदस्यीय दल गठित

छतरपुरMar 27, 2020 / 12:01 pm

Sanket Shrivastava

8-member team formed to protect against corona virus

8-member team formed to protect against corona virus

छतरपुर. कोरोना वायरस महामारी को दृष्टिगत रखते हुए बचाव एवं रोकथाम के लिए नगर परिषद बकस्वाहा द्वारा सीएमओ लखनलाल पाठक के नेतृत्व में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वीती 24 मार्च को नगर के प्रत्येक वार्ड, मार्गों, बस स्टैंड, पुलिस थाना, स्वास्थ्य केंद्र व सार्वजनिक स्थलों मेंं फॉगिन मशीन द्वारा कीटनाशक दवाई से धुआं किया गया जो निरंतर जारी रहेगा। प्रशासक के आदेश अनुसार 25 मार्च को नगर के समस्त सार्वजनिक कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डलवाया गया। 26 मार्च को नगर परिषद बकस्वाहा के सफाई मित्रों द्वारा नगर के समस्त वार्डो की नालियों में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव किया गया। सीएमओ ने बताया कि नगर में 8 सदस्यीय दल का गठन किया गया है। सभी वार्ड प्रभारी भी अपने-अपने वार्डों में जाकर लोगों को कोराना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं साथ ही अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी जुटा रहे हैं जो नगर में कोराना वायरस के संक्रमण को फैला सकते हैं। नगर में मुनादी भी कराई जा रही है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए घर से बाहर न निकलें व बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्रशासन को दें। इस अवसर पर तहसीलदार बकस्वाहा, सीएमओ लखन लाल पाठक, थाना प्रभारी आरएन तिवारी सहित अमला मौजूद रहा।
-फोटो- सीएचपी- २६०३२०-५३/५४- कैप्शन- की जा रही फॅागिंग और दूरी रखरे के लिए बनाए गए चक्र

Home / Chhatarpur / कोरोना वायरस से बचाव के लिए 8 सदस्यीय दल गठित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो