scriptबांदा से ग्रेनाइट कारोबारी का हथियारों की नोंक पर अपहरण, व्यापारी की कार से जिले की सीमा में दाखिल हुई गैंग | Abduction of granite businessmans arms Power of gang | Patrika News
छतरपुर

बांदा से ग्रेनाइट कारोबारी का हथियारों की नोंक पर अपहरण, व्यापारी की कार से जिले की सीमा में दाखिल हुई गैंग

– यूपी पुलिस ने जिले की पुलिस से किया संपर्क, कबरई से छतरपुर की ओर जाते देखे गए अपहरणकर्ता

छतरपुरSep 23, 2018 / 12:23 pm

Neeraj soni

Abduction of granite businessmans arms Power of gang

Abduction of granite businessmans arms Power of gang

छतरपुर। जिले की सीमा से सटे यूपी के बांदा से प्रसिद्ध ग्रेनाइट कारोबारी प्रदीप सिंह नीलू का शुक्रवार को एक सशस्त्र गिरोह ने बंदूकों की नोंक पर अपहरण कर लिया। बदमाश व्यापारी को कबरई के रास्ते छतरपुर जिले की ओर लेकर आए हैं। इस बात की पुष्टि होते ही यूपी पुलिस ने छतरपुर जिला पुलिस से संपर्क किया है। इधर यूपी पुलिस से वारदात की जानकारी लगते ही जिलेभर के सीमावर्ती थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। रात में जिले के सभी थानों में चैकिंग लगाकर अपहरणकर्ताओं की तलाश की जाती रही, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चला है। यूपी-एमपी पुलिस मिलकर बदमाशों और अपह्त व्यापारी की तलाश कर रही है।
अतर्रा निवासी ग्रेनाइट कारोबारी प्रदीप सिंह नीलू शुक्रवार की शाम बांदा के चिल्ला रोड स्थित अपने कजारिया शोरूम शशांक ग्रेनाइट पर बैठे थे। रात 8 बजे दो लोग शोरूम में पहुंचे और प्रदीप सिंह से दुकान मालिक के बारे में पूछा। नीलू ने उन्हें बताया कि वे ही शोरूम मालिक है। इस पर युवकों ने उनसे सामान दिखाने कहा। इतने में चार और सशस्त्र बदमाश यहां पहुंच गए और उन्होंने दुकान के अंदर मौजूद तीन कर्मचारियों के हाथ-पैर बांधकर मोबाइल छीन लिए। दुकान के अंदर तीनों कर्मचारियों को बंद कर उन्होंने बाहर से शटर लगाई और व्यापारी प्रदीप सिंह को अपने साथ दुकान के बाहर खड़ी उन्हीं की इनोबा कार में बैठाकर अपह्त कर ले गए। यह पूरा घटनाक्रम तीन से चार मिनिट में हुआ। व्यापारी प्रदीप सिंह नीलू अपने साथ छह मोबाइल भी लिए हैं। व्यापारी प्रदीप अतर्रा, कर्बी और बांदा में ग्रेनाइट-मार्बल के शोरूम और चित्रकूट के भरतकूप में एक क्रेशर के मालिक हैं। उनके अपहरण की खबर के बाद से पूरे बांदा सहित आस-पास के जिले में सनसनी फैल गई।
कबरई से छतरपुर की ओर निकले बदमाश :
ग्रेनाइट व्यापारी का अपहरण करके बदमाश कबरई होते हुए छतरपुर की ओर भागे हैं। इस बात की पुष्टि एक व्यक्ति ने की है। रात 10.30 बजे उस व्यक्ति ने प्रदीप सिंह नीलू को उनकी इनोबा कार में बैठे हुए कबरई के पास देखा। कार में आधा दर्जन लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार वह पहले से ही नीलू सिंह को जानता है, इसलिए तुरंत पहचान गया। लेकिन वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही कार तेज रफ्तार में छतरपुर की ओर निकल गई। इस सुराग के लगते ही रात में यूपी पुलिस ने छतरपुर पुलिस से संपर्क करके इस घटना की सूचना दी। एसपी विनीत खन्ना ने जिले के सीमावर्ती सभी थानों में चैकिंग लगवा दी। एसपी ने बताया कि यूपी पुलिस से अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत सभी थानों को सतर्क करके चैकिंग लगवा दी थी। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला है। जिले की पुलिस लगातार अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी है। अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।

Abduction of granite businessmans arms Power of gang
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो