scriptआखिर पकड़ा गया भाभी का कातिल, जानने के लिए करें क्लिक | After all, the sister-in-law of the murderer was caught, click to lear | Patrika News
छतरपुर

आखिर पकड़ा गया भाभी का कातिल, जानने के लिए करें क्लिक

देवरानी अभी भ्री फरार, पुलिस जुटी तलाश में
 

छतरपुरFeb 10, 2019 / 01:47 am

हामिद खान

After all, the sister-in-law of the murderer was caught, click to learn

After all, the sister-in-law of the murderer was caught, click to learn

नौगांव/हरपालपुर. अलीपुरा थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले देवथा गांव में मकान के विवाद पर भाभी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी जय सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बंदूक और दो कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहीं आरोपी की पत्नी फरार है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार सुबह करीब 9 बजे अलीपुरा थाना अंतर्गत देवथा गांव की रहने वाला देवीदीन राजपूत अपने खेत की सिंचाई करने गया था। घर पर उसकी पत्नी सरोज राजपूत थी, तभी पुश्तैनी मकान के कमरे के बंटवारे को लेकर सरोज राजपूत की देवर जय सिंह राजपूत से बहस शुरु हो गई। गुस्से में आकर आरोपी देवर जय सिंह राजपूत ने अपनी पत्नी मीराबाई के साथ मिलकर 12 बोर की बंदूक से भाभी के पैर व सीने में गोली मार दी और सरोज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जिसके बाद ने कार्रवाई करते हुए शानिवार को ग्राम देवथा और आसपास के गांव में कई स्थनों में दविश दी। आरोपी जयसिंह राजपूत को नरिया हार के पास जंगल ओर छिपा होने की जानकारी पर पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे थाना प्रभारी अलीपुरा और पुलिस बल ने घेराबंदी की और आरोपी जयसिंह को दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने हत्या करना स्वीकार किया और उसके कब्जे से घटना में उपयोग की गई 12 बोर की एक बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक बीएस राठौर, एएसआई हीरालाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक शिवशंकर सेन, आरक्षक राजनारायण भट्ट, आरक्षक बृजेंद्र यादव, आरक्षक हेमंत मौजूद रहे।

Home / Chhatarpur / आखिर पकड़ा गया भाभी का कातिल, जानने के लिए करें क्लिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो