scriptछतरपुर में मृत पाए गए कौवे, अब तक प्रदेश के 28 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि | bird flu confirmed in 28 districts of the state | Patrika News
छतरपुर

छतरपुर में मृत पाए गए कौवे, अब तक प्रदेश के 28 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर दिया गया है।

छतरपुरJan 17, 2021 / 07:58 am

Pawan Tiwari

छतरपुर में मृत पाए गए कौवे, अब तक प्रदेश के 28 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

छतरपुर में मृत पाए गए कौवे, अब तक प्रदेश के 28 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

छतरपुर. जिले के हरपालपुर में भी मृत पाए गए कौवे में एच 5 एन 8 वायरस की पुष्टि होने के साथ प्रदेश में बर्ड फ्लू से प्रभावित जिलों की संख्या 28 हो गयी है। प्रदेश में अभी तक इंदौर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, खण्डवा, खरगौन, देवास, गुना, उज्जैन, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, होशंगाबाद, भोपाल, झाबुआ, हरदा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिण्डोरी, मण्डला, सागर, धार और सतना में पक्षियों में एच5एन8 वायरस की पुष्टि हो चुकी है।
भारत शासन द्वारा जारी एडवाइजरी अनुसार सभी प्रभावित जिलों में एवियन इनफ्लूएंजा से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं। पशु चिकित्सा अधिकारियों से पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखने के साथ मुर्गियों का नियमित सर्विलांस करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर दिया गया है।
नियंत्रण एवं शमन कार्य में संलग्न अमले द्वारा पीपीई किट पहनकर एंटी वायरल ड्रग के बाद कार्यवाही की जा रही है। पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार में बायो सिक्युरिटी मापदण्डों का पालन किया जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन के कार्यों की रिर्पोटिंग संचालनालय पशुपालन चिकित्सा अधिकारी को ईमेल के द्वारा कर रहे हैं, जिनके आधार पर त्वरित कार्यवाही की जाकर रोकथाम के अविलंब उपाय किये जा रहे हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ymm2u

Home / Chhatarpur / छतरपुर में मृत पाए गए कौवे, अब तक प्रदेश के 28 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो