scriptChangemakers campaign चेहरे बदलें और समुचित विकास की दिशा में पहल होनी चाहिए | Changemakers campaign | Patrika News
छतरपुर

Changemakers campaign चेहरे बदलें और समुचित विकास की दिशा में पहल होनी चाहिए

जन एजेंडा 2018 चेंजमेकर्सं अभियान : जिले की चार विधानसभाओं में हुई जन एजेंडा बैठकें

छतरपुरSep 17, 2018 / 11:54 am

rafi ahmad Siddqui

Changemakers campaign

Changemakers campaign

छतरपुर। राजनीति के शुद्धिकरण के लिए पत्रिका की ओर से शुरू किए गए चेंजमेकर्स अभियान के तहत जन एजेंडा 2018 को लेकर सभी विधानसभाओं में रविवार को फिजिकल मीटिंग की शुरुआत की गई। छतरपुर, महाराजपुर, राजनगर और बड़ामलहरा विधानसभाओं में हुई बैठक आधा दर्जन से ज्याद इन बैठकों में चेंजमेकर और वालंटियर के अलावा युवा, महिला, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए जैसे प्रोफेशनल, छोटे दुकानदार, बड़ा कारोबारी, वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, रिटायर्ड सीनियर अफ सर, अध्यापक, किसान, मजदूर, बेरोजगार, गृहणी आदि हर वर्ग के लोग मौजूद रहे।
शहर के हनुमान टौरिया मंदिर पहाड़ी पर सुबह 7 बजे छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक हुई। इसमें कोआर्डिनेटर एवं चेंजमेकर नीरज भार्गव ने विधानसभा क्षेत्र के विजन डॉक्यूमेंट की प्राथमिकताएं सबसे सामने रखी। इसके बाद बैठक में मौजूद लोगों ने विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताओं के बारे में अपनी राय रखी। इस मौके पर रिटायर प्रोफेसर डॉ. एमसी अवस्थी ने कहा कि राजनेता ऐसे हो, जिनका आहार और बिहार अच्छा होना चाहिए। जब उनका आहार-बिहार सही होगा तो वह अच्छे भाव से देश-समाज का हित करेगा। रिटायर शिक्षक संतोष मिश्रा ने कहा कि हमारा नेता ऐसा हो जो जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर सके। आवागमन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ईमानदारी से काम करने नेता चुना जाना चाहिए। सुखनंदन तिवारी ने कहा कि नेताओं को क्षेत्र के विकास के लिए भेदभाव से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। हनुमान टौरिया ट्रस्ट के सचिव नीरज भार्गव ने कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढऩी चाहिए। जनता को पानी-सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलें, इस पर ध्यान देने वाले जनप्रतिनिधि ही जनता के बीच से निकलकर आएं। समाजसेवी जगपाल सिंह ने कहा कि जो नेता चुने जा रहे हैं उन्हें बार-बार रिपीट नहीं किया जाना चाहिए। नए चेहरे आएंगे तो भ्रष्टाचार-दलाली रुकेगी। एडवोकेट गोकुल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अब राजनीति में युवाओं को ज्यादा आना चाहिए। युवाओं और वृद्ध लोगों की सोच में अंतर होता है। पढ़े-लिखे ऐसे व्यक्तियों को आगे लाया जाना चाहिए जो कुछ करना चाहते हैं। लखन लाल मिश्रा, छोटेलाल अग्रवाल, अनिल कुमार रावत ने भी अपनी बात रखी। बैठक में मौजूद सीतराम कुशवाहा, रमेशचंद्र यादव, केशवदास अग्रवाल, संतोष अग्निहोत्री, आरके पाठक, देवेंद्र कुमार गोस्वामी, अशोक कुमार खरे, वंशीलाल चौरसिया, वासुदेव त्रिपाठी, जीतू पाटकार सहित बड़ी सं या में मौजूद लोगों ने अपने सुझाव रखे। इस मौके पर बड़ी सं या में शहर के लोग बैठक में शामिल हुए।

समाज से जाति और आरक्षण व्यवस्था खत्म होनी चाहिए :
छतरपुर। शहर के सटई रोड स्थित एक कॉलेज में रविवार को दोपहर 12 बजे से विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मौजूद शहर के लोगों ने राजनीति के शुद्धिकरण के लिए जन एजेंडा 2018 के तहत एक स्वर में कहा कि समाज और देश से जाति व आरक्षण आधारित व्यवस्था अब खत्म होनी चाहिए। बैठक की शुरुआत में समीर गोस्वामी और पवन रजावत ने विषय को विस्तार से रखा। इसके बाद आने वाले विधानसभा चुनाव के समय विशेष मुद्दों पर भूमिका तय करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सपाक्स जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह बुंदेला, संपादक सुशील दुबे, मनेंदु पहारिया, जीतेंद्र रिछारिया, श्रवण गौरव, कुलदीप सिंह, निजाम खान, आशीष अग्रवाल, राजेंद्र तिवारी, राघवेंद्र सिंह मंटू, पंकज सैनी ने कहा कि जब तक समाज जागरुक होकर ऐसे चेहरे समाज के सामने विकल्प के रूप में नहीं लाते, जो व्यवस्था को बदलने का भाव रखते है, तब तक देश आरक्षण और जातीय राजनीति के दल-दल में फंसा रहेगा। बैठक में तय किया गया कि जिलेभर के लोगों को जागरुक करके इस बात के लिए तैयार किया जाएगा कि वे ऐसे लोगों को चुने जो राजनीति के शुद्धिकरण के साथ ही विकास को ही अपनी प्राथमिकता माने।

Home / Chhatarpur / Changemakers campaign चेहरे बदलें और समुचित विकास की दिशा में पहल होनी चाहिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो