scriptखजुराहो में सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन | City Walk Festival organized in Khajuraho | Patrika News
छतरपुर

खजुराहो में सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन

City Walk Festival organized in Khajuraho

छतरपुरOct 13, 2019 / 01:47 am

हामिद खान

खजुराहो में सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन

खजुराहो में सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन


छतरपुर. पर्यटन नगरी खजुराहो में सिटी वॉक फेस्टिवल 2019 का शुभारंभ शनिवार की सुबह 8 बजे पश्चिमी समूह मंदिरों में सबसे लक्ष्मण मंदिर से हुआ। कलेक्टर मोहित बुंदस के मार्गदर्शन में खजुराहो एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े की उपस्थिति में इस आयोजन में आयेाजित मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास काउंसिल के रीजनल मैनेजर एमके समाधिया, मैनेजर अमित कुमार, अंकित सिंह, आशीष मिश्रा, जनपद सीईओ प्रतिपाल सिंह बागरी, नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी, आनंदम सहयोगी प्रदीप सेन, आशा असाटी, मंगल ग्राम सहयोगी रवि परिहार जिला जनसंपर्क कार्यालय से देवेंद्र सिंह सहित स्थानीय नागरिकों, शासकीय कर्मचारियों, एवं पर्यटकों ने भागीदारी की।
देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों ने भी खासकर दिल्ली के पर्यटकों आशा मित्तल, एकता बंसल, अमित गोयल, समीर मित्तल, राकेश बंसल ने इसे अत्यंत सराहनीय प्रयास बताया और उन्होंने कहा कि वह कल सुबह ओरछा में भी सिटीवॉक फेस्टिवल में सम्मिलित होंगे। सिटीवॉक लीडर अनुराग शुक्ला ने मंदिर के निर्माण शिल्प के पीछे छुपे आध्यात्मिक तथ्यों का बड़ा ही रोचक विश्लेषण किया मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित सिटी वॉक फेस्टिवल को संचालित कर रही संस्था सिटी एक्सप्लोरर प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के हिमांशु राणा भी उपस्थित थे।
आज जैन मंदिर समूह करेगा सिटी वॉक
13 अक्टूबर 2019 को सुबह पूर्वी मंदिर समूह अर्थात जैन मंदिरों में दूसरा सिटी वॉक सुबह 8 बजे प्रारंभ होगा, जिसे सिटीवॉक लीडर अवधेश कौशिक संपन्न कराएंगे। सिटीवॉक में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागी सिटी एक्सप्लोरर डॉट इन पर अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

Home / Chhatarpur / खजुराहो में सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो