scriptजिले में कोविड वैक्सीनेशन को एक साल हुआ पूरा, 24 लाख डोज लगे | covid vaccination completed one year in district, took 24 lakh doses | Patrika News
छतरपुर

जिले में कोविड वैक्सीनेशन को एक साल हुआ पूरा, 24 लाख डोज लगे

12.93 लाख लोगों ने पहला और 11 लाख ने लगवाए दोनों डोज91 फीसदी टीनेजर्स ने लगवाई वैक्सीन, हेल्थ वर्कर ने बूस्टर डोज लिया

छतरपुरJan 19, 2022 / 11:09 am

Dharmendra Singh

टीनेजर्स दिखा रहे उत्साह

टीनेजर्स दिखा रहे उत्साह

छतरपुर। कोविड वैक्सीनेशन अभियान को जिले में एक साल पूरा हो गया है। एक साल में जिले में कुल 24 लाख 5 हजार 513 वैक्सीन लगाई गई है। जिसमें 12.93 लाख लोगों ने पहला और 11.05 लाख लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं। वहीं 5915 लोगों ने प्रीकॉशन डोज भी लगवाया है। किशोरों ने भी वैक्सीनेशन में उत्साह दिखाया है। 1.10 लाख से ज्यादा टीनेजर्स ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाकर 91 फीसदी टारगेट पूरा कर लिया है।
टीनेजर्स दिखा रहे उत्साह
जिले में मौजूद 15 से 18 साल तक के 1 लाख 10 हजार 5 सौ किशोरों ने अपना पहले डोज का वैक्सीनेशन कराते हुए टीकाकरण पूरा कर लिया है। अब 1 लाख 20 हजार में से सिर्फ साढ़े 9 हजार किशोर जिले में शेष रह गए हैं, जिनका टीकाकरण होना शेष है। इस प्रकार पिछले 13 दिन में जिले के 91 प्रतिशत किशोरों ने टीकाकरण कराते हुए वैक्सीनेशन पूरा कर लिया है। वहीं जिले में फ्रंट लाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को विभिन्न केंद्रों के माध्यम से बूस्टर डोज (प्री कॉशन) लगाया जा रहा है। मंगलवार तक जिले में 5915 लोगों ने अपना तीसरा डोज लगवाते हुए टीकाकरण कराया।
वैक्सीन वालों को कम खतरा
कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन अपनी 4 गुना संक्रामक क्षमताओं के कारण हर किसी को अपना शिकार बना रहा है लेकिन इसके आसान शिकार ऐसे लोग बन रहे हैं जिन्होंने अब तक कोई टीका नहीं लिया है या फिर 18 साल से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिन्हें टीके नहंी लग पाए। सिर्फ एक जनवरी से 17 जनवरी के बीच छतरपुर में 18 साल से कम उम्र के 49 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इस वैरिएंट के सामान्य लक्षण होने के कारण किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराना नहीं पड़ रहा।
फैक्ट फाइल
कुल डोज- 24.05 लाख
पहला डोज- 12.93 लाख
दोनो डोज- 11.05 लाख
वैक्सीनेट महिलाएं- 11.14 लाख
वैक्सीनेट पुरुष- 12.84 लाख

Home / Chhatarpur / जिले में कोविड वैक्सीनेशन को एक साल हुआ पूरा, 24 लाख डोज लगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो