scriptमहिला दंगल व निशानेबाजी देखने उमड़ी लोगों की भीड़ | Crowds of people gathered to watch women's riots and shooting | Patrika News
छतरपुर

महिला दंगल व निशानेबाजी देखने उमड़ी लोगों की भीड़

महाराजपुर नगर पालिका द्वारा रक्षाबंधन पर्व को लेकर दंगल और निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नपा द्वारा इस बार महिला दंगल का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में शामिल हुए टीमों में विजेताओं को परिषद द्वारा पुरस्कृत किया गया।

छतरपुरAug 18, 2019 / 12:43 am

हामिद खान

Crowds of people gathered to watch women's riots and shooting

Crowds of people gathered to watch women’s riots and shooting

छतरपुर. महाराजपुर नगर पालिका द्वारा रक्षाबंधन पर्व को लेकर दंगल और निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नपा द्वारा इस बार महिला दंगल का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में शामिल हुए टीमों में विजेताओं को परिषद द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर की छोटी फील्ड मैदान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर में पहली बार महिला दंगल प्रतियोगिता में कानपुर, फतेहपुर, बांदा व झांसी की टीमों ने भाग लिया। जबकि पुरुष दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। शाम 5 बजे शिवसागर में निशानेबाजी प्रतियोगिता हुई। अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में शामिल हुए शत्रुघन पुरोहित, टिंकल चौरसिया, संदीप शर्मा सहित एक अन्य को सम्मानित किया गया।

दंगल कार्यक्रम के दौरान नगर को साफ व स्वच्छ रखने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अध्यक्ष रामदयाल अहिरवार, थाना प्रभारी याकूब खान, उपाध्यक्ष राजकुमार चौरसिया, सीएमओ पवन शर्मा, संदीप शर्मा, मोहन सिंह, सुनील, देवेंद्र चौरसिया, डॉ. श्याम चौरसिया, अशोक चौरसिया, केशरदास चौरसिया, महेश नायक, जवाहर चौरसिया, आदि मौजूद रहे।

Home / Chhatarpur / महिला दंगल व निशानेबाजी देखने उमड़ी लोगों की भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो