नगर पालिका की अनदेखी के चलते खाली प्लॉट बने आमजन के लिए बना रहे परेशानी का कारण
छतरपुरPublished: Sep 20, 2023 05:11:32 pm
संक्रामक बीमारी फैलने की खतरा, कई वर्षों से नोटिस और हिदायत तक ही सीमित है नगर पालिका की कार्रवाई


प्लॉट में भरा पानी,कचरा से पटा प्लॉट
छतरपुर. शहर के अनेक क्षेत्रों में लोगों ने प्लाट खरीद कर उसी हालत में खाली छोड़़ रखे हैं। ऐसे प्लाट उस रहवासी क्षेत्र के रहवासियों के लिए मुसीबत का कारण बने हुए हैं। इसके चलते मच्छर व जहरीले जीव-जंतु भी अपना बसेरा इन प्लाटों को बनाए हुए हैं। शहर में ऐसी अनेक मोहल्ले और कालोनियां हैं, जो सड़क, नाली के अभाव में खाली पड़े प्लाट कचरा घर बन चुके हैं। ऐसे क्षेत्र के रहवासी परेशान हैं और शिकायतों के बाद भी वहां पर नगर पालिका ४-६ माह में सफाई के अलावा कुछ नहीं कर रही है।