script30 से 40 किमोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी की चेतावनी | Dust storm warning at 30 to 40 kmph | Patrika News
छतरपुर

30 से 40 किमोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमश: 6 व 4 डिग्री की गिरावटजिले में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी का भी पूर्वानुमान

छतरपुरMay 30, 2020 / 07:55 pm

Dharmendra Singh

weather update

weather update

छतरपुर। उत्तर भारत में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर जिले में भी पड़ रहा है। दो दिन पहले जिले में बादल, बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन मौसम विभाग ने दो दिन तक जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के खजुराहो केन्द्र के प्रभारी आरके परिहार के मुताबिक जिले में दो दिन तक मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा। कहीं बूंदाबांदी, तो कहीं बादल और कहीं गरज-चमक व आंधी आने की संभावना है। दो दिन के बाद पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति अनुसार आगे का मौसम रहेगा।
बादल व बारिश से गिरा तापमान
25 मई को नौतपा की शुरूआत हुई थी। नौतपा के पहले दिन इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 46.6 डिग्री था। इसके बाद हवा में परिवर्तन, बादल छाने और बारिश के कारण तापमान लगातार नीचे आता गया, दूसरे दिन 26 मई को 46.4, तीसरे दिन 27 मई को 45.6, चौथे दिन 44.2 डिग्री रहा, जबकि पांचवें दिन यह 5 डिग्री गिर कर 39.4 डिग्री पर आ गया। हालांकि छठवें दिन अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26. 8 पर आ गया है। नवतपा के पहले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान में करीब 6 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट बनी हुई है। शनिवार की शाम 5.30 बजे खजुराहो व आसपास के इलाके में बूंदाबांदी हुई। वहीं छतरपुर व आसपास बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार अभी तक उत्तर- पश्चिमी हवाएं चल रहीं थी। जिससे तापमान बढ़ रहा था। लेकिन अचानक हवा का रुख बदला और अब उत्तर-पूर्व हवाएं चलीं, जिससे तापमान यकायक नीचे आ गया। सुबह की आद्र्रता 41 फीसदी दर्ज की गई है।

Home / Chhatarpur / 30 से 40 किमोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो