scriptमहोबा कुलपहाड़ रेल लाइन दोहरीकरण समेत अन्य कार्यो से आठ ट्रेनें रद्द, दो के मार्ग बदले,पांच के समय बदला | Patrika News
छतरपुर

महोबा कुलपहाड़ रेल लाइन दोहरीकरण समेत अन्य कार्यो से आठ ट्रेनें रद्द, दो के मार्ग बदले,पांच के समय बदला

महोबा से कुलपहाड़ तक 21.44 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का दोहरी करण, चरखारी स्टेशन का डी क्लास से बी क्लास में उच्चीकरण, महोबा स्टेसन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते परिवर्तन

छतरपुरJun 03, 2024 / 10:41 am

Dharmendra Singh

railway

उदयपुर- खजुराहो एक्सप्रेस

छतरपुर. महोबा से कुलपहाड़ तक 21.44 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का दोहरी करण, चरखारी स्टेशन का डी क्लास से बी क्लास में उच्चीकरण, महोबा स्टेसन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आठ ट्रेनें 7 जून से 10 जून के बीच रद्द कर दी गई है। वहीं दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन व 5 ट्रेनों के समय में 15 से 90 मिनट का अंतर किया गया है।

ये ट्रेनें हुई रद्द


7 जून से 9 जून तक ट्रेन क्रमांक 01809 झांसी बांदा मेमू, गाडी संख्या 01810 झांसी-बांदा मेमू, गाडी संख्या 01821 महोबा-खजुराहो पैसेंजर, गाडी संख्या 01822 खजुराहो-महोबा पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं गाडी संख्या 11802 प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस 10 जून को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 11801 झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस और गाडी संख्या 01815 झांसी-मानिकपुर मेमू 9 जून को रद्द रहेगी जबकि गाडी संख्या 01816 मानिकपुर-झांसी मेमू 10 जून को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला


गाडी संख्या 19666 उदयपुर- खजुराहो एक्सप्रेस 8 जून को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर-खजुराहो होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाडी सिंघपुर डूमरा, महोबा, कुल्पहाड, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी। वहीं, गाडी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस 9 जून को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खजुराहो-ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाडी सिंघपुर डूमरा, महोबा, कुलपहाड, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी।

इन ट्रेनों के समय में बदलाव


गाडी संख्या 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू 3 से 6 जून तक 90 मिनट रेगुलेट की जाएगी। गाडी संख्या 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 8 और 9 जून को 50 मिनट रेगुलेट की जाएगी। गाडी संख्या 11108 वाराणसी-ग्वालियर 8 जून को 15 मिनट रेगुलेट की जाएगी। गाडी संख्या 11107 ग्वालियर-वाराणसी 8 और 9 जून को 15 मिनट रेगुलेट की जाएगी। गाडी संख्या 12448 जबलपुर-मानिकपुर एक्सप्रेस 8 और 9 जून को 50 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

Hindi News/ Chhatarpur / महोबा कुलपहाड़ रेल लाइन दोहरीकरण समेत अन्य कार्यो से आठ ट्रेनें रद्द, दो के मार्ग बदले,पांच के समय बदला

ट्रेंडिंग वीडियो