scriptfather and son died in car and bike collision on foreline | फोरलाइन पर कार व बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत | Patrika News

फोरलाइन पर कार व बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत

locationछतरपुरPublished: Jan 11, 2022 08:56:01 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

झांसी-खजुराहो फोरलाइन में फौजी ढाबा के आगे हुआ भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

फोरलाइन पर कार व बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत
फोरलाइन पर कार व बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत
नौगांव। नौगांव-छतरपुर के बीच ग्राम सिंगरावन कला के पास फोरलेन पर मंगलवार शाम एक कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक के दो टुकड़े हो गए और कार में आग लगने से धू-धूकर जलकर खाक हो गई। घटना में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर नौगांव थाना पुलिस और तहसीलदार, डायल-१०० व १०८ एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नौगांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना के ग्राम चौका सौंरा गांव निवासी राघवेंद्र सिंह बुंदेला (45) मंगलवार को अपने १० वर्षीय पुत्र कल्लू के साथ अपनी ससुराल महाराजपुर थाना क्षेत्र के दिलानिया गांव गए थे। जहां दोपहर बाद वह वापस अपने गांव बाइक पर सवर होकर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में नौगांव-छतरपुर के बीच ग्राम सिंगरावन कला के पास फोरलेन पर शाम करीब साढ़े 6 बजे बाइक की तेज रफ्तार आ रही कार से टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार दोनों की मौत हो गई और बाइक दो टुकड़ों तब्दील होकर दूर जाकर गिरी। वहीं कार में आग लग गई। घटना को देख कार में सवार लोगों ने बाहर निकलकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि कार स्विफ्ट डिजायर है और यूपी 91 नम्बर की होने की जानकारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नौगांव थाना पुलिस के साथ थाना प्रभारी दीपक यादव, तहसीलदार सुनीता साहनी, डॉयल-100, १०८ एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। वहीं कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शवों को पंचनामा किया और पीएम के लिए भेजा गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.