scriptविजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित | Patrika News
छतरपुर

विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

जिला स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता का हुआ समापन

छतरपुरMar 03, 2021 / 11:58 pm

हामिद खान

Honored by awarding winners

Honored by awarding winners

छतरपुर. जिला मलखंभ एसोसिएशन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय मलखंभ क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों को समापन अवसरपर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता प्रभारी सुरेश निगम मलखंभ प्रशिक्षक ने बताया कि जिला स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर व मिनी बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं रखी गईं। अतिथियों के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह, भालचन्द्र नातू, खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी राजेन्द्र कोष्ठा, श्रीराम सेवा समिति के राकेश तिवारी, राजेन्द्र अग्रवाल पप्पू आदि उपस्थित हुए। मलखंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सेन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी राजेन्द्र कोष्ठा ने खिलाडिय़ों को खेल उपकरण दिलाने का आश्वासन दिया। मलखंभ सचिव सौरभ कुशवाहा ने आभार जताया।
इन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर जीते पुरस्कार
मिनी बालक वर्ग में अनंत जैन प्रथम, एश्वर्य राहुल द्वितीय, चेतन अरजरिया तृतीय रहे। सब जूनियर बालक वर्ग में अभिनंदन जैन प्रथम, अतुल कुशवाहा द्वितीय, सुनील कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग में सोनू कुशवाहा प्रथम, अनिल कुशवाहा द्वितीय, विकास कुशवाहा तृतीय रहे। इसी तरह सीनियर बालक वर्ग में रामगोपाल अहिरवार प्रथम, मनोज प्रजापति द्वितीय, दयाशंकर रैकवार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका के मिनी वर्ग में कुमकुम कुशवाहा प्रथम, राधिका सिसोदिया द्वितीय, मोहिनी कुशवाहा तृतीय रहीं। सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम हरबाई, द्वितीय तनु राय, तृतीय चन्द्रकला कुशवाहा रहीं। जूनियर बालिका वर्ग में हर्षिका मिश्रा प्रथम, खुशी अरजरिया द्वितीय व भाना अहिरवार तृतीय रहीं। सीनियर बालिका वर्ग में भूमि ताम्रकार प्रथम, राजकुमारी कुशवाहा द्वितीय एवं अनीता कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहीं।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो