scriptमैंने गरीबी देखी इसलिए गरीबों की तकलीफ जानती हूं: ललिता यादव | I know poverty because I know poverty Lalita Yadav | Patrika News
छतरपुर

मैंने गरीबी देखी इसलिए गरीबों की तकलीफ जानती हूं: ललिता यादव

राज्यमंत्री ने ठिलिया दुकानदारों को बांटी बैटरी युक्त इमरजेंसी लाइट

छतरपुरSep 23, 2018 / 12:33 pm

Neeraj soni

I know poverty because I know poverty Lalita Yadav

I know poverty because I know poverty Lalita Yadav

छतरपुर। विधायक और प्रदेश की पिछड़ा वगज़् एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ललिता यादव ने शनिवार को शहर के ऑडिटोरियम में ललिता यादव फैंस क्लब द्वारा आयोजित समारोह में ठिलिया दुकानदारों और डिब्बेवालों को इमरजेंसी लाईट का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी देखी है इसलिए मैं गरीबों के की तकलीफ समझती हूं, इसलिए मैं हमेशा उनके साथ खड़ी हूं। समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण काले, छतरपुर जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। समारोह में 800 लोगों को इमरजेंसी लाइट का वितरण किया गया।
ईमानदारीपूर्ण श्रम के लिए सम्मान नाम से आयोजित समारोह में राज्यमंत्री ललिता यादव ने कहा कि आप लोगों ने मेरा खूब सम्मान बढ़ाया और तीन-तीन बार आशीर्वाद दिया। इसीलिए आज मैं आपका सम्मान कर रही हूं। उन्होंने कहा कि वे शहर में निकलीं और देखा कि जो ठिलिया वाले दुकानदार अंधेरे में दुकान लगाए थे उनकी बिक्री नहीं हो रही थी। इसीलिए उन्होंने सोचा कि जब ठिलियावालों की दुकान रोशन होगी तो वे अपने परिवार का भरण-पोषण और अच्छे से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ठिलिया पर दुकान लगाने वाले, सब्जीवाले, पान वाले और चाय वाले ईमानदारी और मेहनत के साथ दिनभर काम करते हैं तब वे अपनी गुजर-बसर चला पाते हैं। इसीलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनाईं। भाजपा और प्रदेश की सरकार का एक ही मूलमंत्र है कि अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को कैसे लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं किया और न किसी के साथ अन्याय होने दिया, फिर भी कभी किसी को कोई दिक्कत हो तो वे बेहिचक उन्हें फोन लगा सकते हैं।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण काले ने कहा कि गरीब ठिलियावालों, सब्जीवालों, पान, ठेलेवालों और चाय की गुमटीवालों के श्रम का सम्मान उन्होंने पहली बार देखा है। वास्तव में ललिता यादव पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के मंत्र को पूरा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ललिता जी ने अस्पताल, विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज की सौगात तो दी ही उन्होंने गरीबों के बारे में भी सोचा है। आपको ऐसा संवेदनशील विधायक मिला जो मन से सोचता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो