scriptविविधता में एकता ही बुन्देलखण्ड की पहचान | Integration in diversity is the hallmark of Bundelkhand | Patrika News
छतरपुर

विविधता में एकता ही बुन्देलखण्ड की पहचान

मेला जलबिहार का आयोजन

छतरपुरSep 16, 2019 / 01:09 am

नितिन सदाफल

Integration in diversity is the hallmark of Bundelkhand

Integration in diversity is the hallmark of Bundelkhand

छतरपुर. भारत में बुन्देलखण्ड की पहचान, हमारी संस्कृति से है,जिसके अलग-अलग रंग क्षेत्र में देखने को मिलते हैं, हम एक साथ मिलकर सभी धर्मों के त्यौहार सौहाद्र्र पूर्ण वातावरण में मनाते हैं,जो अपने आप में एक मिसाल है। विविधता एवं एकता ही बुन्देलखण्ड की पहचान है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मेला जलबिहार का विशेष महत्व है, इसलिए अनेक स्थानों पर इनका आयोजन उत्साहपूर्वक किया जाता है। उक्त विचार मां अन्नपूर्णा जलबिहार महोत्सव की पांचवी शाम महाआरती में शामिल होने के उपरांत मंच से मुख्य अतिथि के रूप में भजापा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण नापित ने व्यक्त किए।

जवाबी कीर्तन ने जमाया रंग
जलविहार महोत्सव समिति महासचिव दिलीप सेन ने बताया कि मंच के माध्यम से जवाबी कीर्तन का मुकाबला नीलम विश्वकर्मा लवकुशनगर एवं शंभू हलचल कानपुर के बीच हुआ, जो बिना जीत-हार के निर्णय के सुबह तक चला। शुभारंभ मां अन्नपूर्णा की महाआरती से हुआ। समिति के अध्यक्ष राकेश रूसिया, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल,केतन अवस्थी, रवि नीखरा,राघवेन्द्र कुशवाहा ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया एवं संरक्षक मण्डल सदस्यों देवीनंदन मिश्रा, उमाषंकर शुक्ला निरझर महाराज,प्रभात अग्रवाल, रवि शुक्ला, रामशंकर अवस्थी, राजेश रूसिया,पप्पू पंसारी, दयाशंकर अवस्थी ने प्रवीण नापित, प्रमोद तिवारी एवं देवेन्द्र तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Home / Chhatarpur / विविधता में एकता ही बुन्देलखण्ड की पहचान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो