scriptनौतपा के आखिरी दिनों में यह होगा | It will be in the last days of navy | Patrika News
छतरपुर

नौतपा के आखिरी दिनों में यह होगा

नौतपा के पहले ही दिन पारा दो डिग्री गिरा

छतरपुरMay 26, 2019 / 01:26 am

हामिद खान

It will be in the last days of navy

It will be in the last days of navy

 

छतरपुर. अचानक मौसम में बदलाव आने से नौतपा शुरू होते ही गिरावटी तापमान में आ गए हैं। बादलों के कारण करीब दो डिग्री तापमान गिर गया है। दिल्ली में हल्की बारिश होने का असर तापमान में देखने को मिल रहा है। नौतपा के आखिरी दिनों में तापमान के बढऩे की संभावना जताई जा रही है। हालांकि लू चलने से लोगों का हाल बेहाल है।
मौसम विभाग में पदस्थ आरएस परिहार ने बताया कि दो दिन पहले दिल्ली में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने के बाद हवाओं के चलते बादल बुन्देलखण्ड को मूव कर गए जिससे तापमान में गिरावट आई है। दो-तीन दिनों तक इसी तरह के मौसम की संभावना है। उन्होंने बताया कि 30 किमी की रफ्तार से उत्तर पश्चिम हवाओं के चलने से बादल बुन्देलखण्ड की ओर आ गए हैं। कहीं बूंदाबांदी और कहीं हल्की बारिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। श्री परिहार ने बताया कि दिन और रात लगातार तप रहे हैं। दिन का तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया तो रात का तापमान 29 डिग्री रिकार्ड किया गया है। पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल बादलों के कारण दो डिग्री तापमान नीचे खिसक गया है। कहा जाता है कि नौतपा में जब धरती तपती है तभी मानसून बेहतर होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो