scriptखजुराहो फेस्टिवल ये यह स्टॉल हुए गायब, यह रहा कारण | Khajuraho Festival This stall is missing, this is the reason | Patrika News
छतरपुर

खजुराहो फेस्टिवल ये यह स्टॉल हुए गायब, यह रहा कारण

आर्थिक किल्लत ने छीनी खजुराहो डांस फेस्टिवल की रौनक, देशभर के कलाविशेषज्ञ, कलाकारों को भी नहीं भेजा गया न्यौता, आयोजन के पहले ही लौटा दिए डोम पंडाल के ट्रक

छतरपुरFeb 22, 2019 / 02:02 am

हामिद खान

Khajuraho Festival This stall is missing, this is the reason

Khajuraho Festival This stall is missing, this is the reason


छतरपुर. कला और संस्कृति को समर्पित देश के प्रतिष्ठित नृत्य महोत्सव खजुराहो नृत्य महोत्सव का बुधवार की शाम बेहद सादगी के साथ शुभारंभ हो गया। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही प्रदेश सरकार की माली हालत का असर इस बार नृत्य समारोह पर भी देखने मिल रहा है। पूरा आयोजन इस बार फीका है। केवल मंच पर नृत्यों की प्रस्तुति और एक-दो आयाम के अलावा इस बार देशी-विदेशी पर्यटकों को महोत्सव में देखने के लिए कुछ नहीं है। इस कारण डांस फेस्टिवल के पिछले सालों की कल्पना लेकर खजुराहो आए पर्यटकों को मायूस होना पड़ा है।

Khajuraho Festival This stall is missing, this is the reason
Khajuraho Festival This stall is missing, this is the reason IMAGE CREDIT: Khajuraho Festival This stall is missing, this is the reason
वहीं इस पूरे आयोजन से सरकार ने भी दूरी बना ली है। यही कारण है कि पूर्व से घोषित प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो और प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के आतिथ्य में डांस फेस्टिवल का शुभारंभ होना था। साथही क्षेत्रीय सांसद, क्षेत्रीय विधायक एवं जिले के सभी विधायकों को भी उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया था,लेकिन इनमें से कोई नहीं पहुंचा। सत्ता पक्ष के लोगों की दलील थी कि विधानसभा सत्र के कारण कोई नहीं पहुंच पाया। जबकि खजुराहो में एयरपोर्ट है और स्टेट प्लेन से खजुराहो तक किसी भी वीआइपी का पहुंचना मुश्किल नहीं है। इसके बाद भी कोई नहीं आया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बेहद सादगी से महोत्सव का शुभारंभ दीप जलाकर कर दिया।
बजट ने बिगाड़ा डांस फेस्टिवल: प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद आर्थिक चुनौतियों से उसका सामान हुआ है। ऐसे में भारी-भरकम बजट वाले खजुराहो डांस फेस्टिवल के आयोजन पर सरकार ने पूरी कटौती की है। आयोजन की भव्यता पूरी तरह से कम कर दी गई है। बजट की कटौती के कारण ही चार दिन पहले खजुराहो पहुंचे डोम पंडालों से भरे ट्रक अचानक से लौटा दिए गए। यही कारण है कि इस बार समारोह स्थल पर लोगों की संख्या भी हर साल की अपेक्षा कम पहुंच रही है।
इस बार गायब हो गया कला का कुंभ
खजुराहो डांस फेस्टिवल के मौके पर हर साल खजुराहो में कला का महाकुंभ आयोजित किया जाता था। मृदंग की थाप में घुंघरू की खनक से खजुराहो नृत्य महोत्सव का मुक्ताकाशीमंच सात दिनों के लिए जागृत होता रहा है। कला, योग, अध्यात्म एवं संस्कृति की नगरी खजुराहो का नृत्य समारोह देश-विदेश में लोकप्रिय है और यह अच्छी ख्याति भी पा चुका है। यही कारण है कि कई देसी और विदेशी पर्यटक खजुराहो नृत्य समारोह का पूरे सा इंतजार करते हैं। इस आयोजन को लेकर उनकी उत्सुकता रहती है कि इस बार क्या खास होगा। क्योंकि पिछले कुछ ***** में इस आयोजन को खास बनाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को जोडऩे के लिए आर्ट-मार्ट, कला दीर्घा, कला वार्ता जैेसे आयाम यहां जोड़े गए थे। इसके अलावा प्रदेश और देश से आने वाले हथकरघा उद्योग से जुड़े विभिन्न ऐसे क्राफ्टकारों और सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियां भी यहां लगाई जाती थी। कई कंपनियों के प्रेजेंटेशन, बेहतरीन फूड प्लाजा जैसे आकर्षण यहां पिछले साल तक रहे। लेकिन इस बार सब कुछ नदारत है। केवल मुख्य द्वार पर साधारण सजावट-लाइटिंग और अंदर परिसर में केवल देशज परंपरा का मेला हुनर और बुंदेली व्यंजन का स्टॉल ही लगाया गया है। इटली की पर्यटक मारियाना और आंद्रे का कहना है कि वे इस बार डांस फेस्टिवल में कुछ खास देखने की इच्छा लेकर आए थे, लेकिन यहां इस बार कुछ नहीं है। बनारस से आने वाले सुंदरदास ने कहा कि देशभर से हर साल अन्य विधाओं के कलाकारों को यहां बुलाया जाता था। उनकी कला भी पर्यटक देख पाते थे, लेकिन इस बार केवल नृत्य के अलावा कुछ भी नहीं है। नृत्य कलाकार भी ख्यातिप्राप्त कलाकारों की सूची में नहीं है। कोई भी बड़ा कलाकारइस बार नहीं बुलाया गया।
आयोजन बनाया गया है पहले से बेहतर
इस साल सरकार की माली हालत ठीक नहीं है। इसलिए बजट में कटौती हुई है। साथही डांस फेस्टिवल को पहले से बेहतर बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है, इसलिए पिछले साल तक होने वाले सभी तरह के कार्यक्रम और प्रदर्शनी, मेला आदि को इस साल खत्म कर दिया गया है। अगले साल से नए अंदाज में डांस फेस्टिवल कराने की तैयार है।
आदेश धूरिया, कार्यक्रम अधिकारी
Khajuraho Festival This stall is missing, this is the reason
Khajuraho Festival This stall is missing, this is the reason IMAGE CREDIT: Khajuraho Festival This stall is missing, this is the reason

Home / Chhatarpur / खजुराहो फेस्टिवल ये यह स्टॉल हुए गायब, यह रहा कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो