script६ जुलाई से दर्शकों के लिए खोले जा सकते हैं खजुराहो के मंदिर | Khajuraho temples can be opened for visitors from July 6 | Patrika News
छतरपुर

६ जुलाई से दर्शकों के लिए खोले जा सकते हैं खजुराहो के मंदिर

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया ट्वीट, संस्कृति मंत्रालय व एएसआई ने लिया निर्णयराज्य सरकार व जिला प्रशासन की अनुमति से दर्शकों के लिए खोले जाएंगे स्मारक

छतरपुरJul 03, 2020 / 08:27 pm

Dharmendra Singh

khajuraho temple

khajuraho temple

छतरपुर। खजुराहो घूमने आने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह सहित अन्य स्मारकों को सैलानियों के लिए 6 जुलाई से खोलने की तैयारी है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 17 मार्च से दर्शकों के लिए अनिश्चित समय के लिए बंद खजुराहो के मंदिर अब खोले जा रहे हैं। संस्कृति मंत्री व भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण विभाग ने सभी स्मारकों को दर्शकों के लिए खोले जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने संस्कृति मंत्रालय और एएसआई के साथ मिलकर सभी स्मारकों को छह जुलाई से फिर से खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि राज्य और जिला प्रशासन की अनुमति से ही ऐसा किया जाएगा।
प्रोटोकॉल का होगा पालन
खजुराहो पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जो भी स्मारक फिर खुलेंगे, उनमें स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। अभी उनके पास गाइडलाइन नहीं आई है। निर्देश के अनुसार काम किया जाएगा। वर्तमान में खजुराहो आने वाले एक्का-दुक्का देसी पर्यटक मतंगेश्वर महादेव मंदिर तथा वहीं से पश्चिमी मंदिर समूह के लक्ष्मण मंदिर सहित अन्य मंदिर देखकर परिसर के बाहर से स्मारकों के फोटो और वीडियो बनाते हैं, लेकिन 6 जुलाई से स्मारक को खोले जाने से पर्यटक पश्चिम समूह के मंदिरों को नजदीक से देख पाएंगे। नजर आए। केंद्रीय मंत्री श्री पटेल के इस कदम का खजुराहो के सभी पर्यटन व्यवसायियों ने स्वागत किया है।

Home / Chhatarpur / ६ जुलाई से दर्शकों के लिए खोले जा सकते हैं खजुराहो के मंदिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो