scriptअबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 136 पॉजिटिव मिले | Largest Corona explosion ever, 136 positives found | Patrika News
छतरपुर

अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 136 पॉजिटिव मिले

7 और 8 अप्रेल के 599 सैंपल में मिले संक्रमितस्वस्थ होने पर 28 डिस्चार्ज, अब 307 केस एक्टिव

छतरपुरApr 11, 2021 / 10:36 pm

Dharmendra Singh

अब 307 केस एक्टिव

अब 307 केस एक्टिव

छतरपुर। रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण का अबतक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। जिले में एक दिन में ही 136 संक्रमित मिले हैं। जिसमें राजनगर विधायक व उनके 2 कर्मचारी भी शामिल हैं। रविवार को बीएमसी से आई 7 और 8 अप्रेल की पेंडिंग रिपोर्ट में 136 पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिवों की संख्या 2512 हो गई है। जिसमें से 307 केस एक्टिव हैं। जिसमें से 251 होमआइसोलेशन और 24 जिला अस्पताल व अन्य जगह इलाज करा रहे हैं। वहीं शनिवार की रात इलाज के दौरान शांति नगर कॉलोनी निवासी 41 साल के व्यक्ति की मौत हो गई, जिले में अबतक 35 लोगों की कोविड से मौत हुई है। वहीं, रविवार को स्वस्थ होने पर 28 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। जिले में अब तक 2170 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
पहली रिपोर्ट में ये 31 मिले संक्रमित
बीएमसी से आईं पहली रिपोर्ट में 7 अप्रेल के सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 31 पॉजिटिव मिले, जिसमें चेतगिरी कॉलोनी में 57 साल के पुरुष, स्टेडियम के सामने 40 और 43 साल का पुरुष, घुवारा के सिमरिया में 19 साल की लड़की, सटई रोड पर 20 साल की युवती, बजरंगनगर में 45 साल की महिला, बिजावर में 72 साल के पुरुष, वार्ड 12 बड़ामलहरा में 55 साल के पुरुष, छतरपुर के बेनीगंज मोहल्ला में 35 साल की महिला, महर रोड पर 39 साल के पुरुष, कंपनी बाग नौगांव में 59 साल के पुरुष, खुशीपुरा में 48 साल के पुरुष, खजुराहो के दूल्हादेव में 30 साल की महिला, खजुराहो बस्ती में 45 साल का पुरुष, बसारी दरवाजा में 35 साल की महिला, वार्ड नंबर 16 में 26 साल की युवती, रानी तलैया छतरपुर में 50 साल के पुरुष, लुगासी में 39 साल की महिला, वार्ड एक छतरपुर में 50 साल के पुरुष, सिटी कोतवाली के पीछे 63 और 62 साल के बुजुर्ग, बगौता में 64 साल के पुरुष, बड़ी कुजरहटी में 67 साल के पुरुष, वार्ड नंबर पांच में 16 साल की लड़की, सनसिटी कॉलोनी में 58 साल के पुरु ष, राजनगर के धमना में 49 साल के पुरुष, गुलाब मैरिज हाउस सटई रोड में 67 साल के पुरुष, चेतगिरी कॉलोनी में 50 साल के पुरुष, वार्ड 6 नौगांव में 76 साल के पुरुष, क्रिश्चियन हॉस्पिटल में 65 साल की महिला और टौरिया मोहल्ल छतरपुर में 50 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
दूसरी रिपोर्ट में 21 मिले संक्रमित
वहीं बीएमसी से 8 अप्रेल के सैंपल की रिपोर्ट में 21 संक्रमित पाए गए। जिसमें वार्ड 4 बड़ामलहरा में 21 साल का युवक, भगवां में 18 साल का लड़का, चरखारी बड़ामलहरा में 22 साल का युवक, बड़ामलहरा में 24 साल का युवक, भगवा में 65 साल के बुजुर्ग और 29 साल की युवती,घुवारा में 63 साल की महिला, वार्ड दस घुवारा में 45 साल का पुरुष, घुवारा में 8 साल का बच्चा, पुरा घुवारा में 26 साल की युवती, अमरवा में 22 साल का युवक, वार्ड 12 घुवारा में 45 साल का पुरुष, प्रतापपुरा में 30 साल का युवक, सीआइएसएफ खजुराहो में 5 साल की लड़की, सेवाग्राम खजुराहो में 40 साल का पुरुष, विद्याधर कॉलोनी खजुराहो में 55 साल की महिला, वार्ड 12 खजुराहो में22 साल का युवक, खजुराहो पैलेस निवासी राजनगर विधायक नाती राजा और 22 और 43 साल के पुरुष और सिंचाई कॉलोनी राजनगर में 64 साल की महिला पॉजिटव पाए गए।
तीसरी रिपोर्ट में सामने आए 52 संक्रमित
8 अप्रेल के सैंपलों की दूसरी और रविवार को आई तीसरी रिपोर्ट में 52 पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें पावर हाउस के पीछे 49 साल का पुरुष, नगरसिंहगढ़ पुरवा में 62 साल का पुरुष, बजरंगनगर में 29 साल का युवक,गल्ला मंड़ी में 62 सला को पुरुष, परिहार मार्केट में 53 साल के पुरुष, सीताराम कॉलोनी में 48 साल के पुरुष, नारायणबाग में 45 साल के पुरुष, पेप्टेक सिटी के पास 35 साल के पुरुष, परवारी मोहल्ला में 27 साल का युवक, हनुमान टौरिया के पीछे 58 साल का पुरुष, वार्ड 19 नौगांव में 60 साल की महिला, पैराडाइज सिंटी में 90 साल के पुरुष, महाराजा कॉलेज के सामने 33 सला को पुरुष, सिववाटिका में 35 साल के पुरुष,शांतिनगर में 32 साल के पुरुष, चौबे कॉलोनी में 20 साल का युवक, पेप्टेक सिटी में 48 साल के पुरुष, बेनीगंज मोहल्ला में 38 साल के पुरुष, बस स्टैंड में 42 साल के पुरुष, चौबे कॉलोनी में 24 साल का युवक, बसारी गेट में 20 साल की लड़की, खेल ग्राम में 45 साल का पुरु ष, छत्रसाल नगर में 56 साल का पुरुष, ग्रीन एवेन्यू में 29 साल का युवक, राधिक ागार्डन में 53 साल की महिला, 54 साल का पुरुष, पंजाब बैंक के पीछे 31 साल का पुरुष, सीताराम कॉलोनी में 53 साल का पुरुष, हनुमान टौरिया के पीछे 32 साल का युवक, महेबा में 27 साल की लड़की, नौगांव नाला पार में 22 साल की लड़की, पीपीटी कॉलेज नौगांव के पास 65 साल की महिला, पॉलिटैक्निक कॉलेज के पास 40 साल की महिला, एसबीआइ नौगांव के पास 38 साल का पुरुष, सेवाग्राम खजुराहो में 32 साल का पुरुष, दुल्हादेव रोड खजुराहो में 29 साल का युवक, जेलरोड नौगांव में 14 साल की लड़की, वार्ड 11 नौगांव में 52 साल की महिला, चंद्रनगर में 39 साल का पुरुष, जौहर नौगांव में 23 साल की युवती, बमीठा में 24 साल का युवक, बिजावर में 25 साल का पुरुष, 28 साल की युवती, पनागर में 32 साल की महिला, हल्लू कॉलोनी नौगांव में 23 व 18 साल की लड़की, कृषि मंड़ी नौगांव में 52 साल का पुरुष नैंगुवा में 23 साल की लड़की, वाड4 9 नौगांव में 35 साल की महिला और हरपालपुर में 32 साल की महिला संक्रमित पाए गए हैं।

Home / Chhatarpur / अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 136 पॉजिटिव मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो