scriptसमझाइश देकर नाबालिग का रूकवाया विवाह, दी चेतावनी | Marriage of minor stopped by giving advice, warns | Patrika News
छतरपुर

समझाइश देकर नाबालिग का रूकवाया विवाह, दी चेतावनी

Marriage of minor stopped by giving advice, warns

छतरपुरMay 23, 2020 / 01:00 am

हामिद खान

Marriage of minor stopped by giving advice, warns

Marriage of minor stopped by giving advice, warns

समझाइश देकर नाबालिग का रूकवाया विवाह, दी चेतावनी
लवकुशनगर. नाबालिग के विवाह की तैयारी चल रही थीं। इसी बीच महिला बाल विकास ने पुलिस के साथ पहुंचकर विवाह रुकवा दिया।
मामला लवकुशनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बछौन का है। जहां परिवार वालों द्वारा एक नाबालिग किशोरी की शादी की जा रही थी। तभी किसी ने सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को दे दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग का निरीक्षण दल ग्राम बछौन में पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम के सदस्यों पुलिस बल की मदद से लड़की वालों के घर पहुंचे पहुंचकर बाल विवाह को रुकवा दिया।
बताया गया कि बछौन निवासी बबलू कुशवाहा अपनी पत्नी की छोटी बहन का विवाह कर रहा था, जिसमें बबलू की पत्नी गीता और उसका भाई दयाली भी शामिल था। विभाग के धर्मेन्द्र प्रजापति ने बताया की दयाली अपनी छोटी बहन की शादी अपनी बड़ी बहन गीता के यहां से कर रहा था, लेकिन कम उम्र की होने के कारण शादी रोक दी गई है। परिजनों से उम्र को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज मंगाए गए है। इस दौरान महिला बाल विकास के राजेश अवस्थी,आकाश तिवारी ,धर्मेंद्र प्रजापति व बछौन चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।

Home / Chhatarpur / समझाइश देकर नाबालिग का रूकवाया विवाह, दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो