scriptविधायक ने वितरित किए मास्क | MLA distributed masks | Patrika News
छतरपुर

विधायक ने वितरित किए मास्क

विधायक ने वितरित किए मास्क

छतरपुरMar 31, 2020 / 02:49 pm

Sanket Shrivastava

MLA distributed masks

MLA distributed masks

महाराजपुर. कोरोना वॉयरस को लेकर क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्र के नौगांव और हरपालपुर पहुंचकर लोगों को मास्क और सेनेटाईजर का वितरण किया है। साथ की लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील भी गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित द्वारा अपने क्षेत्र के नौगांव और हरपालपुर क्षेत्र में पहुंचकर लेागों को कोरोना को लेकर जानकारी दी और घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई। इस दौरान विधायक द्वारा लोगों को मास्क और सेनेटाईजर भी वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणा क्षेत्रों में साफ सफाई, दवा का छिड़काव आदि के लिए भी निर्देशित किया गया। विधायक नीरज दीक्षित ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं।

कोरोना वॉयरस की महामारी से बचने के लिए घर में रहें।

पेंशनरर्स एसोसिएशन ने की दान देने की अपील
छतरपुर ञ्च पत्रिका. पेंशनरर्स एसोसिएशन द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय को लेकर एसोसिएशन द्वारा सभी पदाधिकारी और सदस्यों से कोरोना संक्रमण को लेकर निर्मित हुए हालात में लोगों के सहयोग के लिए आगे आने की अपील की है। जिला अध्यक्ष आरएस गोस्वामी ने बताया कि जिले के समस्त पेंशनरों से अपील की गई है कि प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया है। जिसमें देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण आम नागरिक मुसीबत में हैं। उनकी सहायता के लिए पेंशनर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने के लिए कम से कम 500 रुपए या उससे अधिक जो भी देना चाहें, दान करें।

Home / Chhatarpur / विधायक ने वितरित किए मास्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो