scriptमेरा वार्ड मेरा एजेंडा- आधे से अधिक वार्ड की लोगों को नहीं मिल रहा पाइप लाइन से पानी | My Ward My Agenda - More than half the people of the ward are not gett | Patrika News
छतरपुर

मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- आधे से अधिक वार्ड की लोगों को नहीं मिल रहा पाइप लाइन से पानी

नालियों, सीसी सड़क के लिए लंबे समय से कर रहे मांग, फिर भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

छतरपुरSep 22, 2022 / 07:43 pm

Unnat Pachauri

,

मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- आधे से अधिक वार्ड की लोगों को नहीं मिल रहा पाइप लाइन से पानी,मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- आधे से अधिक वार्ड की लोगों को नहीं मिल रहा पाइप लाइन से पानी

मेरा वार्ड मेरा एजेंडा. वार्ड क्रमांक 1५

छतरपुर. लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक- १५ में रहने वाले लोगो पानी और सड़क को लेकर परेशान हैं। इस वार्ड में बनी टंकी से शहर के कई वार्डों को पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन टंकी के आसपास और इस वार्ड के लोगों पानी नहीं मिल पा रहा हैै। ऐसे में यहां के लोगों को पहाडी के नीचे सरस्वती स्कूल के पास स्थित हैंडपंप से पानी की व्यवस्था करना पड़ रही है। वहीं पहाडी के ऊपर रहने वाले लोगों को नीचे से ऊपर तक पानी ढोना पड़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर वार्ड के लोगों द्वारा कई बार अधिकारियों के पास पहुंचकर लाइन चालू करने के लिए कहा गया। लेकिन अभी तक घरों में पानी नहीं पहुंच सका है। वहीं इस वार्ड में सभी सीसी सड़कें टूटी हुई और कई स्थानों में सीसी सड़कें नहीं होने से लोगों को हर रोज खासी समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि यहां पर अधिकतर लोग रोज कमाने खाने वाले रहते हैं, जिससे वह परेशानी होने पर आवाज भी नहीं उठा पा रहे हैं। काम पर जाए या अपनी फरियाद लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे।
इनका कहना है
वार्ड में लोगों को पानी के लिए हर रोज सुबह से रात तक मशक्कत करनी पड़ रही है। लाइनों में पानी नहीं आने से एक किलोमीटर दूर जाकर हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं पहाडी में रहने वालों को ऊपर तक पानी ढोना पड़ता है।
मकबूल खां, वार्डवासी
वार्ड के पहाड़ी में पाइप लाइन डाली गई थी लेकिन दो-तीन वर्ष बाद भी चालू नहीं की गई है। इसके लिए लोगों द्वारा कई बाद पार्षद और नगर पालिका अधिकारियों शिकायतें भी की गई। लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई है।
मुन्ना कुशवाहा, वार्डवासी
वार्ड में कई स्थानों में सीसी रोड नहीं होने से रास्ते में कीचड़ हो जाता है, ऐसे में निकलने में दिक्कतें होती हैं, वहीं वार्ड की सभी सीसी सड़कें लाइन डालने के बाद सुधारी नहीं गई हैं। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
विनोद अहिरवार, वार्डवासी
मोहल्ले में पिछले २० वर्ष से रह रहे हैं, अभी तक सीसी सड़क नहीं है और पहाडी में पथरीला रास्ता होने से कई बार गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं। इसको लेकर न तो पार्षद सुनते हैं और न ही नगर पालिका के अधिकारी।
कौशल्या राजपूत, वार्डवासी
यहां पर घरों के पास नाली, पानी और रोड नहीं हैं, जिससे हमें हर रोज समस्या का सामना करना पड़ रहा है। घरों में सीलन आने की समस्या भी है। वहीं सफाई नहीं होने से गंदगी फैल रही है।
द्रोपती सोनी, वार्डवासी
बोले पार्षद
वार्ड में पानी की टंकी है, जिससे कई वार्डों में पानी सप्लाई किया जा रहा है लेकिन वार्ड १५ में सप्लाई नहीं की जा रही है। इस वार्ड में चार लाइनों में पानी बंद है और कई स्थानों में लाइन
मेरा वार्ड मेरा एजेंडा. वार्ड क्रमांक 1५
आधे से अधिक वार्ड की लोगों को नहीं मिल रहा पाइप लाइन से पानी
– नालियों, सीसी सड़क के लिए लंबे समय से कर रहे मांग, फिर भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

छतरपुर. लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक- १५ में रहने वाले लोगो पानी और सड़क को लेकर परेशान हैं। इस वार्ड में बनी टंकी से शहर के कई वार्डों को पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन टंकी के आसपास और इस वार्ड के लोगों पानी नहीं मिल पा रहा हैै। ऐसे में यहां के लोगों को पहाडी के नीचे सरस्वती स्कूल के पास स्थित हैंडपंप से पानी की व्यवस्था करना पड़ रही है। वहीं पहाडी के ऊपर रहने वाले लोगों को नीचे से ऊपर तक पानी ढोना पड़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर वार्ड के लोगों द्वारा कई बार अधिकारियों के पास पहुंचकर लाइन चालू करने के लिए कहा गया। लेकिन अभी तक घरों में पानी नहीं पहुंच सका है। वहीं इस वार्ड में सभी सीसी सड़कें टूटी हुई और कई स्थानों में सीसी सड़कें नहीं होने से लोगों को हर रोज खासी समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि यहां पर अधिकतर लोग रोज कमाने खाने वाले रहते हैं, जिससे वह परेशानी होने पर आवाज भी नहीं उठा पा रहे हैं। काम पर जाए या अपनी फरियाद लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे।
इनका कहना है
वार्ड में लोगों को पानी के लिए हर रोज सुबह से रात तक मशक्कत करनी पड़ रही है। लाइनों में पानी नहीं आने से एक किलोमीटर दूर जाकर हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं पहाडी में रहने वालों को ऊपर तक पानी ढोना पड़ता है।
मकबूल खां, वार्डवासी
वार्ड के पहाड़ी में पाइप लाइन डाली गई थी लेकिन दो-तीन वर्ष बाद भी चालू नहीं की गई है। इसके लिए लोगों द्वारा कई बाद पार्षद और नगर पालिका अधिकारियों शिकायतें भी की गई। लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई है।
मुन्ना कुशवाहा, वार्डवासी
वार्ड में कई स्थानों में सीसी रोड नहीं होने से रास्ते में कीचड़ हो जाता है, ऐसे में निकलने में दिक्कतें होती हैं, वहीं वार्ड की सभी सीसी सड़कें लाइन डालने के बाद सुधारी नहीं गई हैं। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
विनोद अहिरवार, वार्डवासी
मोहल्ले में पिछले २० वर्ष से रह रहे हैं, अभी तक सीसी सड़क नहीं है और पहाडी में पथरीला रास्ता होने से कई बार गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं। इसको लेकर न तो पार्षद सुनते हैं और न ही नगर पालिका के अधिकारी।
कौशल्या राजपूत, वार्डवासी
यहां पर घरों के पास नाली, पानी और रोड नहीं हैं, जिससे हमें हर रोज समस्या का सामना करना पड़ रहा है। घरों में सीलन आने की समस्या भी है। वहीं सफाई नहीं होने से गंदगी फैल रही है।
द्रोपती सोनी, वार्डवासी
बोले पार्षद
वार्ड में पानी की टंकी है, जिससे कई वार्डों में पानी सप्लाई किया जा रहा है लेकिन वार्ड १५ में सप्लाई नहीं की जा रही है। इस वार्ड में चार लाइनों में पानी बंद है और कई स्थानों में लाइन बिछानी है। लेकिन नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं वार्ड के विकास के लिए पानी, सीसी रोड, नाली रोड लाइट, हैंडपंप सहित कार्य के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
रीना, वार्ड पार्षद बिछानी है। लेकिन नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं वार्ड के विकास के लिए पानी, सीसी रोड, नाली रोड लाइट, हैंडपंप सहित कार्य के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
रीना, वार्ड पार्षद

Home / Chhatarpur / मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- आधे से अधिक वार्ड की लोगों को नहीं मिल रहा पाइप लाइन से पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो