scriptनिरामयम आयुष्मान भारत की जनजाग्रति रैली निकली | Niramayam Ayushman's public awareness rally came out | Patrika News
छतरपुर

निरामयम आयुष्मान भारत की जनजाग्रति रैली निकली

जिला न्यायाधीश, कलेक्टर द्वारा दिखाई गई झण्डी

छतरपुरMar 03, 2021 / 11:37 pm

हामिद खान

Niramayam Ayushman's public awareness rally came out

Niramayam Ayushman’s public awareness rally came out

छतरपुर. निरामयम आयुष्मान भारत की कल्पना को साकार करने के लिए बुधवार की प्रात: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर के तत्वाधान में आयोजित जनजाग्रति वाहन रैली को जिला न्यायाधीश अरूण कुमार शर्मा और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा झण्डी दिखाकर छतरपुर शहर के लिए रवाना किया गया। रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य चिन्हित परिवार को स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जागरूक बनाना है। ग्राहक सेवा केन्द्र से नि:शुल्क बनने वाले कार्ड से पात्र चिन्हित परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक का नि:शुल्क उपचार लाभ मिलेगा।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र परिवार को समग्र आईडी, राशन कार्ड, राष्ट्रीय खाद्य पर्ची, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक फोटो पहचान पत्र देना होगा। चिन्हित परिवारों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया होने से निरामयम आयुष्मान भारत की कल्पना साकार हो सकेगी।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रशांत कुमार निगम, अपर न्यायाधीश, सीजेएम एवं जिला न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, सीईओ जिला पंचायत अमर बहादुर सिंह, सीएमएचओ डा. विजय पथौरिया, चिकित्सकगण और छतरपुर नगर के सेवाभावी संगठनों के प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, न्यायालयीन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, महिला बाल विकास, एनजीओ के सदस्य तथा एनसीसी के छात्र एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
रैली जिला न्यायालय के प्रवेश द्वार से चौबे तिराहा, बस स्टैण्ड, फब्बारा चैक, सिटी कोतवाली, छत्रसाल चैक होकर जिला चिकित्सालय प्रांगण में समाप्त हुई। जिला चिकित्सालय में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत कुमार निगम विशेष रूप से उपस्थित रहे। यहां संक्षिप्त विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों से आयुष्मान योजना सहित विधिक साक्षरता योजनाओं का प्रचार करने की अपील की गई।

Home / Chhatarpur / निरामयम आयुष्मान भारत की जनजाग्रति रैली निकली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो