scriptग्रामीण इलाकों को भी किया जा रहा सैनिटाइज्ड | Rural areas are also being sanitized | Patrika News
छतरपुर

ग्रामीण इलाकों को भी किया जा रहा सैनिटाइज्ड

ग्राम ढड़ारी में लोगों को बांटे गए साबुन और मास्क

छतरपुरApr 07, 2020 / 12:44 pm

Sanket Shrivastava

All the wards, government buildings and commercial complexes of the city were sanitized

समाजसेवी संस्थाएं मदद के लिए आ रही है सामने

छतरपुर. छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी द्वारा इन दिनों कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सेनेटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सोमवार से शहर के साथ-साथ गांवों मे भी शुरू किया गया। विधायक आलोक चतुर्वेदी के वाहनों ने नगर के चार वार्डों के अलावा ग्राम ढड़ारी में वायरस रोधी दवा का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लोगों को साबुन और मास्क भी वितरित किए। जानकारी के मुताबिक खेल ग्राम परिवार के सदस्य अनिल सिंह के द्वारा वार्ड नम्बर 22 चौबे कॉलोनी, एसवीएन कॉलेज के पास, पप्पू चौरसिया के द्वारा परवारी मोहल्ले में, पप्पू गन्धी के द्वारा गल्ला मंडी, नितेश कुड़ेरिया के द्वारा शांति नगर कॉलोनी, सियाराम रावत के द्वारा ढड़ारी में, मुन्ना यादव ने बेहर के हनुमान मंदिर कॉलोनी में सेनेटाइजेशन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को मास्क और साबुन वितरित करते हुए उनसे अपील की गई कि वे लॉक डाउन का पालन करें।

Home / Chhatarpur / ग्रामीण इलाकों को भी किया जा रहा सैनिटाइज्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो