scriptजाम में फंसा बीमार, इलाज के अभाव में तोड़ा दम | Sick stuck in jam, broken due to lack of treatment | Patrika News
छतरपुर

जाम में फंसा बीमार, इलाज के अभाव में तोड़ा दम

रामपुरा घाट के पास 8 घंटे तक लगा रहा ट्रकों का जाम, अधिकांश रेत से भरे थे ट्रक

छतरपुरOct 13, 2019 / 01:43 am

हामिद खान

जाम में फंसा बीमार, इलाज के अभाव में तोड़ा दम

जाम में फंसा बीमार, इलाज के अभाव में तोड़ा दम


छतरपुर. बारिश खत्म होते ही रेत का अवैध कारोबार फिर से शुरू हो गया है। गोयरा थाना क्षेत्र की सड़कों पर भारी संख्या में ट्रकों का आना-जाना शुरू हो गया है। शनिवार को भी सड़क पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी रही है। जिससे आवागमन ठप रहा। इसी दौरान एक बीमार को परिजन बांदा ले जा रहे थे मगर जाम में फंसने के कारण समय पर इलाज नहीं मिलने से उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सरवई निवासी रामशरण ने बताया कि उसके परिजन को बीमारी के कारण बांदा के मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे लेकिन रामपुर घाट में करीब 8 किमी लंबा ट्रकों का जाम लगा था और वे इसी जाम में फंस गए जिससे मरीज को अस्पताल तक नहीं पहुंचा सके।
ग्रामीणों ने भी बताया कि ट्रकों के ओवरलोड निकलने से सड़क पहले ही टूट चुकी है। ट्रकों के रास्ते में फंस जाने से जाम लग जाता है। रामशरण के परिवार के सदस्य की मौत होनेे पर उनके द्वारा लाश को गाड़ी से निकालकर कंधे के सहारे जाम से बाहर निकालकर लाए तब घर पहुंच सके। इस घटना से लोगों आक्रोश व्यप्त है।

Home / Chhatarpur / जाम में फंसा बीमार, इलाज के अभाव में तोड़ा दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो