scriptडेढ़ महीने कामकाज रहा ठप, नहीं हुई आमदनी, खर्च हो गई जमा पूंजी | The functioning was stalled, no income was earned, the accumulated cap | Patrika News
छतरपुर

डेढ़ महीने कामकाज रहा ठप, नहीं हुई आमदनी, खर्च हो गई जमा पूंजी

डेढ़ महीने कामकाज रहा ठप, नहीं हुई आमदनी, खर्च हो गई जमा पूंजी

छतरपुरMay 23, 2020 / 05:01 pm

Sanket Shrivastava

Selling matka in summer as the main income of potters, how will it be sold now

Selling matka in summer as the main income of potters, how will it be sold now

छतरपुर. जिले में 14 मार्च से लागू लॉक डाउन के कारण करीब डेढ महीने तक सैलून व ब्यूटी पार्लर बंद रहे। लॉक डाउन 3.0 में पहले सैलून खोलने की अनुमति दी गई और अब पार्लर खोलने के लिए सशर्त अनुमति मिली है। पॉर्लर संचालकर मनीष खरे ने बताया कि पार्लर शुरु कर दिए हैं, लेकिन शादियां नहीं होने से लोग पार्लर की बुकिंग भी नहीं करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शादी के सीजन में हर रोज 2 से 4 तक बुकिंग रहती थी। लेकिन पिछले 10 दिन में एक भी बुकिंग नहीं आई है। सैलून संचालक आशीष सेन ने बताया कि दुकान खुल रही है, लेकिन आम दिनों में रोजाना आने वाले 40 से 50 ग्राहकों की जगह बमुश्किल 10 से 15 ग्राहक ही आ रहे हैं। वहीं, भोले सेन ने बताया कि किराया नहीं चुक ा पाने के कारण दुकान खाली करनी पड़ी है। रेट भी नहीं बढ़ा सकते हैं, ग्राहक के लिए वर्तमान रेट ही देना मुश्किल हो रही है। ऐसे में अब घर-घर जाकर बाल बनाने का काम कर परिवार पाल रहे हैं। रीस्टार्ट के नाम पर बाल काटने की जगह शादियों व धार्मिक आयोजनों में सहायक के तौर पर काम करते थे, वो भी इस साल बंद है। सुखलाल ने बताया कि सैलून बंद था तो सब्जी बेचने का काम शुरु किया, लेकिन ज्यादातर लोग सब्जी बेचने के काम में उतर आए, तो आमदनी इतनी घट गई कि उससे भी गुजारा नहीं हो पा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो