scriptविज्ञान के पेपर में बने दो नकल प्रकरण, चार पर्यवेक्षक निलंबित | Two copying cases made in science paper, four observers suspended | Patrika News
छतरपुर

विज्ञान के पेपर में बने दो नकल प्रकरण, चार पर्यवेक्षक निलंबित

परीक्षा में 1459 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

छतरपुरMar 13, 2019 / 12:33 am

हामिद खान

Two copying cases made in science paper, four observers suspended

Two copying cases made in science paper, four observers suspended

छतरपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा मंगलवार को जिले के 70 परीक्षा केन्द्रों पर कराई गई। इस परीक्षा में जिले से 31 हजार 451 परीक्षार्थी शामिल हुए। दो नकल प्रकरण भी दर्ज किए गए। सुबह 9 बजे से शुरू हुई हाईस्कूल परीक्षा विज्ञान विषय के पर्चे में 31 हजार 451 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इस विषय के लिए 32 हजार 910 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 1459 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हरपालपुर में दो नकल प्रकरण बनाए गए और वहां ड्यूटी दे रहे 4 पर्यवेक्षकों को निलंबित किया गया है। हरपालपुर के परीक्षा केन्द्र पर निलंबित किए गए चारों शिक्षकों का निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र नौगांव किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके शर्मा ने अपने दल सदस्यों के साथ परीक्षा केन्द्र सरस्वती स्कूल नौगांव, कन्या स्कूल नौगांव, आदर्श स्कूल नौगांव, सरस्वती स्कूल हरपालपुर, बालक एवं कन्या हायर सेकंडरी हरपालपुर का निरीक्षण किया। सरस्वती स्कूल हरपालपुर में उन्होंने दो नकल प्रकरण पंजीबद्ध किए। डीइओ द्वारा नकल प्रकरण वाले कक्ष में तैनात 4 पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सहायक संचालक शिक्षा जेएन चतुर्वेदी ने परीक्षा केन्द्र हायर सेकेण्डरी पड़रिया तथा सटई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। डीपीसी एचएस त्रिपाठी ने हाईस्कूल गढ़ीमलहरा, महात्मागांधी स्कूल गढ़ीमलहरा, नेहरू स्कूल महाराजपुर एवं उत्कृष्ट विद्यालय लवकुशनगर का निरीक्षण किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो