scriptकोरोना संक्रमण रोकने के कार्य में लापरवाह दो पटवारी निलंबित | Two Patwari suspended for negligence in preventing Corona infection | Patrika News
छतरपुर

कोरोना संक्रमण रोकने के कार्य में लापरवाह दो पटवारी निलंबित

Two Patwari suspended for negligence in preventing Corona infection

छतरपुरApr 05, 2020 / 05:43 pm

हामिद खान

5 Panchayat secretary suspended for embezzling 45 lakh rupees

suspended

छतरपुर. एसडीएम छतरपुर प्रियांशी भवंर ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें सलैया हल्का के पटवारी राकेश सिंह और सुकवा हल्का के पटवारी मंगल सिंह यादव शामिल हैं। निलंबन अवधि में निलंबित पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय की कानूनगो शाखा में निर्धारित किया गया है। निलंबनकाल में पटवारियों को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, जानकारियों के आदान-प्रदान संबंधी कार्यों के त्वरित संपादन और हल्का मुख्यालय स्तर की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए पटवारियों को मुख्यालय पर निवास करने और उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा संबंधित ग्राम पंचायत में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भी पटवारियों की डयूटी निर्धारित की गई थी, लेकिन इनकी अनुपस्थिति के कारण यहां रूके व्यक्ति रात्रि में अपने-अपने घर चले गए। नायब तहसीलदार अंजू लोधी द्वारा की जांच और सौंपे गए प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम ने पटवारियों का कृत्य स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और कत्र्तव्यविमुखता मानकर मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत कदाचरण होने के कारण वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत उक्त दोनों पटवारियों को निलंबित करने की कार्यवाही
की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो