scriptनिर्धारित समय तक तीन अभ्यर्थिंयों ने लिए नाम वापस, 17 मैदान में | Up to the scheduled time, the names for the three candidates returned, | Patrika News
छतरपुर

निर्धारित समय तक तीन अभ्यर्थिंयों ने लिए नाम वापस, 17 मैदान में

अंतिम सूची जारी

छतरपुरApr 23, 2019 / 01:42 am

हामिद खान

Up to the scheduled time, the names for the three candidates returned,

Up to the scheduled time, the names for the three candidates returned,


छतरपुर. खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें ५ नामांकन निरस्त हो जाने के बाद केवल 20 नामांकन ही विधिमान्य पाए गए हैं। निर्धारित तिथि तक जमा कराए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल को की गई। संवीक्षा के उपरांत कुल 20 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए थे। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के लिए 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक की तिथि निर्धारित की गई थी। 3 अभ्यर्थियों द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस लिए गए।

भाजपा के चार बागियों में से तीन लौटे, एक चुनाव मैदान में उतरा
छतरपुर. खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा वीडी शर्मा को उम्मीदवार बनाए जाने से स्थानीय नेताओं में रोष था। इस पर पार्टी के चार नेताओं ने बगावत कर पर्चा दाखिल कर दिए थे। तीन ने अपने फॉर्म वापस ले लिए हैं। एक पूर्व विधायक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में डटे हैं। पन्ना के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा और कटनी विधायक सुकृति जैन ने नाम वापस ले लिया है। पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोतदार निर्दलीय के रूप में मैदान में डटे हैं।

टीकमगढ़: 15 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, इनमें सिर्फ एक महिला
टीकमगढ़. टीकमगढ़ संसदीय सीट से 18 अप्रैल तक नामांकन के बाद १९ प्रत्याशी मैदान में थे। जांच में चार फॉर्म निरस्त कर दिए थे। सोमवार को एक फॉर्म वापसी के बाद अब कुल १४ प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से एक महिला भी किस्मत आजमा रही है। फॉर्म निरस्त और वापसी: निर्दलीय लक्ष्मीकांत अहिरवार, देशराज अहिरवार, रतीराम अहिरवार, रतीराम बंसल के फॉर्म निरस्त किए गए थे। अंतिम दिन जनहित किसान पार्टी के अरविन्द कुमार अहिरवार ने नाम वापस लिया।
अब ये मैदान में: किरण अहिरवार, कांग्रेस, डॉ. वीरेन्द्र कुमार भाजपा, अहिरवार श्रीपत, पूर्वांचल राष्ट्रीय कांग्रेस, कामता प्रसाद कोरी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, नारायण दास जाटव, मध्यप्रदेश जनविकास पार्टी, एनआर प्रजापति, आदर्श न्याय रक्षक पार्टी, आरडी प्रजापति, समाजवादी पार्टी, सुरजीत चढ़ार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्रीराम नागर, सपाक्स पार्टी, जितेन्द्र वंशकार,आरबी प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, शोभा बाल्मिक, सुरेश कोरी निर्दलीय

Home / Chhatarpur / निर्धारित समय तक तीन अभ्यर्थिंयों ने लिए नाम वापस, 17 मैदान में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो