scriptvideo-अपराधियों के गुटों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई, कहीं भी हो जाती फायरिंग | War of domination between the groups of criminals, firing anywhere | Patrika News
छतरपुर

video-अपराधियों के गुटों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई, कहीं भी हो जाती फायरिंग

– होली वाली रात फायरिंग में एक युवक के हाथ में लगी थी गोली

छतरपुरMar 22, 2019 / 06:54 pm

Neeraj soni

 In the evening of festive holidays, a young man was engaged in the pill

Chhatarpur

छतरपुर। शहर की कानून व्यवस्था के लिए दो गैंगस्टर्स के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई अब चुनौती बन गई है। एक-दूसरे को कमजोर करने के लिए वे किसी भी हद तक जा रहे हैं। यही कारण है कि शहर में आए दिन नई उम्र के लड़कों पर फायरिंग की सरेआम घटनाएं हो रही हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर शहर में आधा दर्जन से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। सभी में आपसी विवाद ही मुख्य कारण रहा है। लेकिन अंदर से जो कहानी निकलकर सामने आ रहे हैं, वह दो गैंगस्टर्स के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई बताया जा रहा है। इसी विवाद के चलते होली वाली रात सतीश सोनी पर बाइक सवार दो लोगों ने फायर कर दिया। घटना का कारण रुपयों के लेन-देन का विवाद बताया गया, लेकिन वारदात का कारण कुछ और ही था। सूत्रों के अनुसार इन दिनों शिवप्रताप सिंह और अभिषेक सिंह के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। दोनों गुट एक-दूसरे पर कई बार हमले और फायर कर चुके हैं। दोनों पर ही कई बड़े मामले भी दर्ज है। इन्हीं दोनों के बीच चल रहे विवाद के कारण शहर की कानून व्यवस्था भी खतरे में पड़ गई है। सतीश सोनी पर इसलिए फायर हुआ क्योंकि वह अभिषेक सिंह गुट के साथ रहता था। यह बात शिवप्रताप बगैरह को नागुवार गुजरी, बस इसीलिए उस पर फायर कर दिया गया। कुछ दिन पहले शिवप्रताप सिंह गुट के साथ जुड़े व्यक्ति पर भी इसी तरह फायर हुआ था। दो बड़े गैंगस्टर्स के बीच चल रहे विवाद के कारण उनके समर्थकों के बीच फायरिंग हो रही है। दोनों एक-दूसरे के लोगों पर फायर करवा रहे हैं। लेकिन जब घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई जाती है तो विवाद का कारण कुछ और ही लिखवा दिया जाता है। ऐसे में हर वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन जाती है। पुलिस प्रथम दृष्टया यही मानती है कि कहीं किसी को फंसाने के लिए खुद पर तो फायर नहीं कर लिया गया। लेकिन विवाद की मूल वजह तक पुलिस नहीं पहुंच पाती है। पुलिस के लिए मजबूरी होती है कि वह घायल के बयानों को ही आधार बनाकर मामला दर्ज करें और उसी के अनुसार जांच करे।
मामले की जांच चल रही है, अपराधियों पर अंकुश लगेगा :
शहर में जितनी भी फायरिंग की घटनाएं हुई हैं, सभी की जांच चल रही है। हम उस सभी घटनाओं की तह तक जाकर अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने की दिशा में काम कर रहे हैं। अब कोई भी अपराधी आसानी से सिर नहीं उठा पाएगा।
– उमेश शुक्ला, सीएसपी

Home / Chhatarpur / video-अपराधियों के गुटों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई, कहीं भी हो जाती फायरिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो