scriptजब विधायक, राजस्व व पुलिस टीम के साथ रेत खदान पर पहुंचे तो देखकर रह गए हैरान | When the sand, along with the revenue, revenue and police team arrived | Patrika News
छतरपुर

जब विधायक, राजस्व व पुलिस टीम के साथ रेत खदान पर पहुंचे तो देखकर रह गए हैरान

5 एलएनटी और 27 ट्रक पकड़े

छतरपुरJul 17, 2019 / 12:48 am

हामिद खान

When the sand, along with the revenue, revenue and police team arrived at the mine, it happened

When the sand, along with the revenue, revenue and police team arrived at the mine, it happened

सरवई. क्षेत्र के सिंगापुर गांव की रेत खदान में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर विधायक द्वारा राजस्व और पुलिस टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके से 5 एलएनटी और 27 ट्रक पकड़े गए। जिन्हें टीम द्वारा जब्त किया गया। मंगलवार को शाम 4 बजे रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ चंदला विधायक राजेश प्रजापति ने एक्शन लेते हुए रेत का अवैध उत्खनन हो रहे सिंगारपुर गांव में पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वहां से 5 एलएनटी मशीन सहित 26 ट्रक खाली और एक रेत से भरा एक ट्रक जप्त किया। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सरबई नारायण अनुरागी, राजस्व निरीक्षक सूर्यमणि मांझी, हल्का पटवारी अनाड़ीलाल व सरवई, गोसरा थाना पुलिस मौजूद रही। विधायक राजेश प्रजापति ने बताया कि रेत का अवैध उत्खनन शासकीय भूमि खसरा नंबर 130 पर किया जा रहा था। उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और राजस्व और पुलिस को मौके पर बुलाकर कार्रवाई की गई है।

Home / Chhatarpur / जब विधायक, राजस्व व पुलिस टीम के साथ रेत खदान पर पहुंचे तो देखकर रह गए हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो