scriptसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका | Youth dies under suspicious circumstances, family members expressed fe | Patrika News
छतरपुर

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

घटना के कुछ देर पहले परिजनों को फोन कर कहा आज नहीं बच पाऊंगा

छतरपुरMay 16, 2022 / 06:53 pm

Unnat Pachauri

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

छतरपुर। शहर के वैस्टर्न सिटी में रहने वाला एक युवक किशनगढ़ घाटी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिला। जिसे राहगीरों ने उसे इलाज के लिए सीएमसी बिजावर में भर्ती कराया गया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ईशानगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अजुद्दी प्रजापति (३८) शहर के देरी रोड स्थित वैस्टर्न सिटी में किराए से रहा रहा था। वह शहर के कुछ लोगों के साथ ठेकेदारी का काम करता था। हाल में अनूपपुर सहित छतरपुर में काम चल रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को अपने ससुराल से लौटकर घर आया और परिजनों को छोड़कर काम का पेमेंट लेने के लिए कहकर निकला। लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों द्वारा जानकारी करने पर देवेंद्रनगर में होनेा बताया। इसके बाद रविवार को शाम करीब ६ बजे अजुद्दी प्रजापति ने अपने परिजनों को फोन कर कहा कि आज मैं नहीं बचूंगा मर जाऊंगा मुझे बचा लो, इसके फोन में आवाज नहीं आई। वहीं करीब ७ बजे फोन आया कि अजुद्दी प्रजापति का किशनगढ़ घाटी में एक्सीडेंट हो गया। और राहगीरों द्वारा उसे इलाज के लिए बिजावर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पीछे से पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया। वहीं सोमवार को सुबह घटना स्थल में फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक के साथ घटना के पहले ६ लाख रुपए थे, जो गायब हैं। जांच के दौरान कार में मात्र ५५५० रुपए मिले। परिजनों का आरोप है कि अजुद्दी की हत्या कर दुर्घटना का रूप दिया गया है। वहीं पुलिस पर भी मामले में सही जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं थाना प्रभारी वीरेंद्र परस्ते ने बताया कि मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है, जांच के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Home / Chhatarpur / संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो